देश

दिल्ली के एलजी ने केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी? 'आप' ने खबर को बताया 'गलत'

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर एलजी विनय सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है, तो ईडी उस मंजूरी की कॉपी क्यों नहीं दिखा रहा है?

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उपराज्यपाल द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मुकदमा चलाने की मंजूरी देने की मीडिया में आई खबरों को पार्टी ने "फर्जी" और "झूठी" करार दिया है।

मीडिया में इस तरह की खबरें फैलाने की सूचना मिलने के बाद आप के मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसका खंडन किया। सबने ईडी को उपराज्यपाल (एलजी) के उस आदेश की कॉपी दिखने की चुनौती दी। साथ ही कहा कि यह सिर्फ बाबासाहेब अंबेडकर के अपमान के मुद्दे से दिल्ली के लोगों का ध्यान भटकाने और उन्हें गुमराह करने के लिए किया जा रहा है।

Published: undefined

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर एलजी विनय सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है, तो ईडी उस मंजूरी की कॉपी क्यों नहीं दिखा रहा है? उन्होंने लिखा, "यह साफ है कि यह खबर पूरी तरह झूठ और गुमराह करने वाली है। बाबासाहेब के अपमान के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए जुमलेबाजी बंद करो और दिखाओ ईडी को मुकदमा चलाने के लिए दी गई मंजूरी कहां है?"

Published: undefined

आप नेता एवं सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के एलजी वी.के. सक्सेना ने किसी भी प्रकार की कोई मंजूरी मुकदमा चलाने के लिए नहीं दी है। अगर ईडी को मुकदमा चलाने के लिए पत्र मिला है तो उन्हें वह पत्र सार्वजनिक करना चाहिए। उसको छिपाकर क्या साबित करना चाहते हैं। यह एक "बेबुनियाद झूठी खबर" है।

Published: undefined

 दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि अगर एलजी साहब ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है, तो ईडी को मंजूरी की कॉपी सार्वजनिक करने में क्या दिक्कत है? उन्होंने कहा, "यह खबर सिर्फ लोगों को गुमराह करने और मुद्दों से भटकाने के लिए फैलाई जा रही है। भाजपा यह साजिश बंद करो। सच सामने लाओ।"

Published: undefined

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लिखा, "मैं हैरान हूं कि केंद्र सरकार के अंदर इतने बड़े-बड़े वकील हैं। एलजी खुद अपने-आप को समझदार आदमी बताते हैं। उन्हें यह बुनियादी जानकारी भी नहीं है कि किसी मंत्री या मुख्यमंत्री के ऊपर मुकदमा चलाने के लिए मुकदमे की स्वीकृति चाहिए। आज कह रहे हैं कि मुकदमे की स्वीकृति दी है। इसका मतलब है कि पिछले दो साल से टीवी के अंदर बीजेपी सर्कस कर रही थी, वह सब झूठ था। यानि पहले मुकदमा चलाने की इजाजत ही नहीं थी। तो वह क्या ड्रामेबाजी चल रही थी। आज भी हमारी जानकारी है कि अब तक कोई मुकदमे की मंजूरी नहीं दी गई है। सिर्फ झूठ और राजनीतिक कारणों से यह सारा षड्यंत्र चलाया जा रहा है। यह बहुत शर्मनाक है।"

Published: undefined

आप नेता जस्मीन शाह ने एक्स पर लिखा कि बीजेपी, दिल्ली चुनाव में रो एक झूठी खबर फैलाने की कोशिश कर रही है। यह खबर पूरी तरह झूठी है कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी को अभियोजन की मंज़ूरी दी है। ऐसी कोई मंजूरी नहीं दी गई है। अगर कोई इसे सच कहे, तो उनसे उस मंज़ूरी की कॉपी दिखाने को कहें।"

Published: undefined

आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि एलजी सक्सेना ने ईडी को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की कोई मंजूरी नहीं दी है। यह झूठी खबर है। अगर ईडी को मंजूरी दी है तो उसकी कॉपी दिखाओ।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined