शनिवार को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पार्किंग को लेकर पुलिस और वकीलों के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली पुलिस के मुख्यालय के बाहर पुलिस कर्मियों के प्रदर्शन के बाद अब दिल्ली के वकील भी बगावत पर उतर गए हैं। बुधवार सुबह से ही दिल्ली के तीन बड़े कोर्ट के बाहर वकील प्रदर्शन कर रहे हैं।
Published: undefined
दिल्ली के पटियाला, साकेत और रोहिणी कोर्ट में वकीलों ने पूरी तरह से काम बंद कर दिया है। पटियाला हाउस कोर्ट के मुख्य द्वारों पर ताला लगा दिया गया है। मंगलवार को बार काउंसिल ने सभी वकीलों को धरना खत्म करने का आदेश दिया था। लेकिन इसके बाद भी वकील लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
Published: undefined
वकीलों के प्रदर्शन के बीच रोहिणी कोर्ट में एक वकील ने आत्मदाह की भी कोशिश की। पैट्रोल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश करने वाले वकील आशेष चौधरी ने कहा कि वह ये सब आत्म सम्मान के लिए कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान रोहिणी कोर्ट में ही एक वकील बिल्डिंग पर चढ़ गया और आत्मदाह की धमकी देने लगा।
Published: undefined
रोहिणी कोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर रहे वकीलों का कहना है, “हमारी लड़ाई सिर्फ उन पुलिसवालों के खिलाफ है, जिन्होंने हम पर गोली चलाई और लाठी चार्ज की थी। जब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो जाती हम प्रदर्शन करते रहेंगे।”
Published: undefined
वकीलों के प्रदर्शन के चलते कोर्ट में आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साकेत कोर्ट में वकीलों ने कोर्ट परिसर के मुख्य द्वारों को भी बंद कर दिया। ऐसे में पेशी के लिए कोर्ट पहुंचे लोगों ने वकीलों का विरोध किया। कोर्ट के बाहर वकीलों के साथ आम लोग भी आक्रोशित नज़र आरहे हैं।
Published: undefined
इसी बीच खबर ये आ रही है कि पुलिस और वकीलों की लड़ाई राजस्थान तक पहुंच गई है। अलवर कोर्ट में वकीलों द्वारा राजस्थान पुलिस के एक जवान के साथ मारपीट की गई है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined