देश

श्रीहरिकोटा: अंतरिक्ष में इसरो की नयी उड़ान, 30 उपग्रहों के साथ पीएसएलवी-सी 43 लॉन्च

इसरो ने पीएसएलवी-सी43 के जरिये 380 किलोग्राम भार वाले हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सेटेलाइट और 30 अन्य उपग्रहों का गुरुवार सुबह सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से सुबह 9:58 मिनट पर इन उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया। 

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गुरुवार को अंतरिक्ष में एक और बड़ी छलांग लगाते हुए एक साथ 31 उपग्रह लॉन्च किए हैं। आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से सुबह करीब 9:58 बजे इसकी लॉन्चिंग हुई। पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (पीएसएलवी) की इस साल में यह छठी उड़ान है। बताया जा रहा है कि इसे पीएसएलवी सी-43 के माध्यम से स्पेस में भेजा गया है। इस दौरान अन्य देशों के 30 सैटलाइट भी लॉन्च किए जा रहे हैं। इनमें से 23 सेटेलाइट अमेरिका के हैं और बाकी आस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, मलेशिया, नीदरलैंड और स्पेन के हैं।

Published: undefined

स्पेस एजेंसी ने देश के पृथ्वी निगरानी उपग्रह समेत आठ देशों के कुल 31 उपग्रह अंतरिक्ष में छोड़े हैं जिन्हे लेकर पीएसएलवी-सीए रॉकेट श्री हरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र से सफलतापूर्वक उड़ान भर चुका है। इसरो का पीएसएलवी-सी 43 के जरिए किया गया 45वां उड़ान है।

Published: undefined

इसरो ने बुधवार को कहा था कि सैटेलाइट को छोड़ने की उल्टी गिनती बुधवार की सुबह 5.58 बजे शुरू हुई और चौथे चरण के इंजन में ईंधन भरने के साथ प्रक्षेपण की दिशा में कार्य सुचारू ढंग से प्रगति में है। इसरो के अनुसार, पीएसएलवी 380 किलोग्राम भार वाले हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सेटेलाइट (एचवाईएसआईएस) और 30 अन्य उपग्रहों के साथ गुरुवार को सुबह 9.58 बजे अंतरिक्ष के लिए रवाना होगा। 30 अन्य विदेशी उपग्रहों का कुल वजन 261.5 किलोग्राम है।

इस पीएसएलवी लॉन्‍चर की कुल लंबाई 39.4 मीटर है और इसमें 4 चरणों का रॉकेट है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined