देश

पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी का 1,300 करोड़ का एक और फ्रॉड उजागर, नुकसान बढ़कर हुआ 12,700 करोड़

पंजाब नेशनल बैंक महाघोटाले में एक नया खुलासा हुआ है। बैंक ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी के 1,322 करोड़ रुपए के एक और फ्रॉड को उजागर किया है। इस तरह बैंक को अब तक 12,700 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया नीरव मोदी ने लगाया एक और चूना

पंजाब नैशनल बैंक ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी के 1,322 करोड़ रुपये के एक और फ्रॉड को उजागर किया है। पीएनबी ने सोमवार देर रात स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि नीरव मोदी और उसके मामा मेहलु चोकसी ने बैंक को 204 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,322 करोड़ रुपये की चपत लगाई है, और इस फ्रॉड के बारे में जांच में सामने आया है।

पीएनबी ने अपनी फाइलिंग में स्टॉक एक्सचेंज को बताया, “हम यह बताना चाहते हैं अनऑथराइज्ड ट्रांजैक्शंस का आंकड़ा 204 मिलियन डॉलर यानी 12,600 करोड़ रुपये तक हो सकता है।” एक अन्य फाइलिंग में पीएनबी ने इस बात से साफ इनकार किया कि उसने इस तरह के फ्रॉड में हुए नुकसान की भरपाई सरकार से करने की मांग की है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined