देश

'सुपौल में बन गया माहौल, वोट चोर-गद्दी छोड़', 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल हुईं प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी के इस यात्रा में शामिल होने से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है। बिहार कांग्रेस ने आज की वोटर अधिकार यात्रा का एक वीडियो जारी करते हुए एक्स पर लिखा, "सुपौल में बन गया माहौल। वोट चोर- गद्दी छोड़।"

'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल हुईं प्रियंका गांधी
'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल हुईं प्रियंका गांधी  

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ बिहार के सुपौल में जारी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुईं।

प्रियंका और राहुल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव और विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य प्रतिनिधियों के साथ एक एसयूवी में बैठे देखे गए। वाहन धीमी गति से चल रहा था और नेता हाथ हिलाकर उत्साही भीड़ का अभिवादन करते दिखे।

Published: undefined

वोटर अधिकार यात्रा के 10वें दिन की यात्रा आज सुपौल से शुरू हुई है। सुपौल में इस यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। यात्रा में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़े-बड़े झंडे लेकर शामिल हुए हैं। वोटर अधिकार यात्रा झंझारपुर होते हुए दरभंगा तक पहुंचेगी।

 प्रियंका गांधी के इस यात्रा में शामिल होने से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है। बिहार कांग्रेस ने आज की वोटर अधिकार यात्रा का एक वीडियो जारी करते हुए एक्स पर लिखा, "सुपौल में बन गया माहौल। वोट चोर — गद्दी छोड़।"

Published: undefined

दरअसल, बिहार में निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर के तहत 65 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम काटे जाने के खिलाफ इंडिया ब्लॉक द्वारा वोटर अधिकार यात्रा निकाली गई है। इसमें गठबंधन में शामिल आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव सहित बिहार के सभी घटक दलों के नेता शामिल हो रहे हैं। आज इस यात्रा के दसवें दिन की शुरुआत सुपौल जिले से हुई है।

Published: undefined

कल यानी सोमवार को इस यात्रा को ब्रेक दिया गया था। इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इस यात्रा के जरिए विपक्षी दल के गठबंधन के लोग लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और उन्हें अपनी बात कह रहे हैं। राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई है। इस यात्रा में इंडिया ब्लॉक में शामिल आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव सहित घटक दलों के सभी नेता भी शामिल हैं।

Published: undefined

16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी। एक सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा। यह यात्रा अब तक औरंगाबाद, गया, शेखपुरा, कटिहार, पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर होते हुए सुपौल पहुंची है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: वैष्णो देवी में इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन, कई लोगों के घायल होने की आशंका, बचाव अभियान जारी

  • ,
  • बांग्लादेश: फरवरी में चुनाव बाद निर्वाचित सरकार को सत्ता सौंप देंगे यूनुस, चौतरफा दबाव के बीच किया ऐलान

  • ,
  • 'इंडिया अलायंस' के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी बोले- मैंने नेताजी और लोहिया से बहुत कुछ सीखा है

  • ,
  • गरमा-गरम चाय-पकौड़ों पर दिलचस्प चर्चा, राहुल बोले- निजी हमले करना RSS की शैली, तेजस्वी ने कहा- BJP-EC मिले हुए हैं

  • ,
  • ‘वोटर अधिकार यात्रा’ एक सितंबर को एक पड़ाव पर पहुंचेगी, मंजिल नवंबर में हासिल होगी, BJP और EC पर बरसे महागठबंधन के नेता