देश में फिलहाल रोजगार, महंगाई, सड़क, बिजली, पानी के बजाए औरंगजेब को लेकर जबरदस्त चर्चा चल रही है। मूल समस्याओं को छोड़ ऐसी ही बेमतलब के मुद्दों पर चर्चा करने की मीडिया की आदत सी हो गई है। अब औरंगजेब को लेकर बहस छिड़ी हुई है। बीजेपी के लिए ऐसे ही मुद्दे सबसे प्रिय हैं। महाराष्ट्र में फिलहाल मुगल शासक के कब्र को लेकर राजनीति हो रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता भाई जगताप ने दावा कर दिया है कि औरंगजेब की कब्र हटाने की आड़ में छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास को मिटाने की कोशिश की जा रही है।
Published: undefined
सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा कि कई वर्षों तक रायगढ़ में छत्रपति शिवाजी महाराज की समाधि को छिपाने का काम किया गया। उस समाधि को उजागर महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले ने किया। जिस औरंगजेब ने पूरे देश को पछाड़ा था। लेकिन, शिवाजी महाराज ने उसकी बुरी हालत कर दी थी। औरंगजेब की मृत्यु हुई और महाराष्ट्र की जमीन पर उसे दफनाया गया। यह इतिहास है इसे उखाड़ने की क्या जरूरत है। छत्रपति शिवाजी महाराज के इतिहास को जिस तरह से मिटाया जा रहा है, मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। औरंगजेब एक क्रूर शासक था। मराठाओं ने औरंगजेब के ख़िलाफ 27 साल संर्घष किया। उसे मारकर दफनाया गया। मैं समझता हूं कि ऐसे इतिहास को मिटाने का काम नहीं होना चाहिए।
Published: undefined
महाराष्ट्र कांग्रेस चीफ हर्षवर्धन सपकाल द्वारा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तुलना औरंगजेब से करने पर कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा कि उन्होंने कार्यशैली की तुलना औरंगजेब से की है। मैं उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में था। देखिए औरंगजेब एक क्रूर शासक था। उसने बहुत कोशिश की महाराष्ट्र पर अधिकार हो। लेकिन, मराठाओं ने संघर्ष किया और ऐसा नहीं होने दिया। महाराष्ट्र सरकार के संदर्भ में हर्षवर्धन सपकाल ने कहा कि वर्तमान सरकार भी औरंगजेब की तरह काम कर रही है। लेकिन, उन्होंने किसी व्यक्ति का नाम नहीं लिया है।
Published: undefined
लेक्स फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोधरा कांड पर दिए बयान पर कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा कि पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में क्या कहा है। मैं उसके ऊपर में कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। लेकिन, मैं यह कहना चाहता हूं कि जो बीती उस घटना का जिक्र ही क्यों किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी अपनी सरकार की नाकामी को छिपाने के लिए इस तरह के मुद्दों को उठाते हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined