देश

'इतिहास बदलने की हो रही कोशिश, देश को सुरक्षित करने के लिए सबको एकजुट करना जरूरी', BJP पर बरसे नीतीश

बिहार के सीएम ने कहा कि हम सबको एकजुट करना चाहते हैं कि क्योंकि एकजुट होंगे तभी ये देश सुरक्षित होगा। आजकल आप देख रहे हैं कि क्या हो रहा है। वे (बीजेपी) पूरे देश का इतिहास बदल रहे हैं इसलिए हम सबको एकजुट कर रहे हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर आज फिर से निशाना साधा है। राज्य की राजधानी पटना में गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए नीतीश ने कहा कि देश को सुरक्षित रखने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश का इतिहास बदलने में लगी हुई है। बिहार के सीएम ने कहा कि हम सबको एकजुट करना चाहते हैं कि क्योंकि एकजुट होंगे तभी ये देश सुरक्षित होगा। आजकल आप देख रहे हैं कि क्या हो रहा है। वे (बीजेपी) पूरे देश का इतिहास बदल रहे हैं इसलिए हम सबको एकजुट कर रहे हैं।

Published: undefined

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि इसमें मेरा कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं है। मैं अपने लिए कुछ नहीं कर रहा बल्कि ये सभी लोगों के लिए है। उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के नेताओं से बातचीत हुई है। बातचीत सकरात्मक रही है। आगे एक साथ बैठकर निर्णय लिया जाएगा, तभी मीडिया को सारी जानकारी दे देंगे।

Published: undefined

वहीं बिहार के सीएम ने जाति आधारित जनगणना का विरोध करने वालों पर भी हमला बोला। नीतीश ने कहा कि सब लोगों के राय से तय हुआ है और ये सबके हित के लिए हो रहा है। लेकिन मुझे समझ में नहीं आ रहा इसका विरोध क्यों हो रहा है...इसका मतलब लोगों को मौलिक चीज़ों की समझ नहीं है। ये पहले अंग्रेज़ों के जमाने से तो होता ही था, ये 1931 से बंद हुआ। उन्होंने कहा कि जिसकी जितनी आबादी है उसको हक भी उतना ही मिलनी चाहिए।

Published: undefined

बता दें कि नीतीश कुमार विपक्षी दलों बीजेपी के खिलाफ के एक साथ लाने की मुहिम में लगे हुए हैं। उनका मानना है कि देश में सिर्फ प्रचार का काम चल रहे है और विकास के काम ठप पड़ गए हैं। नीतीश कुमार बीते दिनों कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। नीतीश कुमार दिल्ली जाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने लखनऊ में अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। इस दौरान तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। अब चर्चा है कि नीतीश कुमार ओडिशा भी जा सकते हैं और नवीन पटनायक से मुलाकात कर सकते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined