कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले मंगलवार को अपनी राज्य इकाई में बड़ा बदलाव करते हुए राजेश कुमार को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया। राजेश कुमार राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह का स्थान लेंगे।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विधायक राजेश कुमार को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया।
Published: undefined
राजेश कुमार दलित समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। इससे पहले कांग्रेस ने कृष्णा अल्लावरू को बिहार का प्रभारी बनाया। वहीं कन्हैया कुमार की अगुवाई में "नौकरी दो, पलायन रोको" यात्रा भी शुरू की गई है।
राजेश कुमार औरंगाबाद जिले की कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह 2015 और 2020 में विधायक निर्वाचित हुए। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव संभावित है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined