देश

बिहार: बीपीएससी ने चर्चित शिक्षक खान सर को भेजा लीगल नोटिस, 15 दिनों के अंदर मांगा जवाब

बीपीएससी ने अपने वकील के माध्यम से खान सर के पांचों केंद्रों को नोटिस भेजते हुए छात्रों को भड़काने और गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया है। वकील ने लीगल नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच, बीपीएससी ने भी अब एक्शन लेना शुरू किया है। आयोग ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के बाद शनिवार को शिक्षक खान सर को लीगल नोटिस भेजा है। आयोग ने 15 दिनों के अंदर जवाब भी मांगा है।

Published: undefined

बीपीएससी ने अपने वकील के माध्यम से खान सर के पांचों केंद्रों को नोटिस भेजते हुए छात्रों को भड़काने और गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया है। वकील ने लीगल नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा है। कहा गया है कि जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत बिहार लोक सेवा आयोग मामला भी दर्ज करा सकता है।

 बिहार लोक सेवा आयोग ने खान सर को नोटिस देकर उनके उस बयान के बारे में पूछा है कि आपने किस तरीके से यह कहा कि बीपीएससी का सीट बेचा जा रहा है और यह सब, अध्यक्ष और अध्यक्ष के लोगों के द्वारा किया जा रहा है।

Published: undefined

आयोग ने अभद्र भाषा का प्रयोग करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि आपकी भाषा न केवल अभद्र रही है बल्कि यह बहुत ही अपमानजनक भी है। जो आयोग की प्रतिष्ठा को धूमिल करता है। आपके जैसे कद के शिक्षक से ऐसी भाषा का प्रयोग कर छात्रों को भड़काने की उम्मीद नहीं की जाती है, जिसका परिणाम भयावह कानून व्यवस्था के रूप में सामने आता है।

Published: undefined

आयोग ने शनिवार को खान ग्लोबल स्टडीज के संचालक खान सर को भेजे लीगल नोटिस में कहा है कि खान सर ने बीपीएससी से बिना पता लगाए या पुष्टि किए ही 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा में सामान्यीकरण यानी नॉर्मलाइजेशन के बारे में गलत सूचना या अफवाह फैलाई है और छात्रों को आयोग के विरुद्ध उकसाया है। आयोग ने छवि धूमिल करने का भी आरोप लगाया है।

इससे पहले आयोग ने प्रशांत किशोर को भी लीगल नोटिस भेजा था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined