
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को युवा मतदाताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है। राज्य के कई जिलों में पहली बार वोट डालने पहुंचे युवाओं ने मतदान को गर्व, जिम्मेदारी और बेहतर भविष्य की उम्मीद से जुड़ा क्षण बताया। साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने किन मुद्दों पर वोट दिया।
पटना के एक बूथ पर पहली बार वोट देने वाली शीतल ने मतदान केंद्र से बाहर आते हुए आईएएनएस से कहा, "हां, यह मेरा पहला वोट है और वोट डालकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह मेरे लिए गर्व का पल है।"
Published: undefined
सारण में पहली बार मतदान करने आए एक युवा मतदाता ने कहा कि वे इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया, "पहले थोड़ा नर्वस था कि प्रक्रिया कैसे होगी, लेकिन वोट डालने के बाद बहुत गर्व महसूस हुआ। मैं चाहता हूं कि बिहार के नेता शिक्षा और विकास पर ज्यादा ध्यान दें। बाहर के राज्यों में बिहार को अक्सर गलत नजर से देखा जाता है। अब इसे बदलना चाहिए।"
Published: undefined
शेखपुरा में पहली बार वोट डालने पहुंचे एक युवा मतदाता ने कहा, "यह मेरा पहला अनुभव है और काफी अच्छा लगा। मैंने इस उम्मीद में वोट किया है कि आने वाले समय में सही मायने में विकास हो। शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सार्वजनिक सेवाओं में सुधार बहुत जरूरी है।"
एक अन्य मतदाता ने स्थानीय चुनौतियों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा, "यहां बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है। शिक्षा व्यवस्था भी मजबूत होनी चाहिए। अगर नेता स्थानीय विकास पर ध्यान दें और रोजगार के अवसर बढ़ाएं तो लोगों को बाहर पलायन नहीं करना पड़ेगा।"
Published: undefined
मतदान के दौरान एक और युवा मतदाता ने कहा, "बिहार में बदलाव हो, नई सरकार बने। रोजगार और विकास आए। यहां रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है।"
सीतामढ़ी की मतदाता इश्रत ने शिक्षा व्यवस्था की कमियों का मुद्दा उठाते हुए कहा, "सबसे बड़ी समस्या शिक्षा है। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई सही से नहीं होती। किताबें मिल जाती हैं, लेकिन क्लासेज अक्सर नहीं लगतीं।"
मुजफ्फरपुर की पहली बार वोट देने वाली अमीदा ने कहा कि उन्होंने बिहार के विकास के लिए मतदान किया है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined