देश

'BJP इलेक्शन नहीं, सलेक्शन कराती है', नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर विपक्ष का तंज

मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने बीजेपी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, "बीजेपी दावा करती है कि वहां चुनाव और लोकतंत्र है, लेकिन नितिन नबीन की नियुक्ति देखकर साफ है कि यह चुनाव नहीं, बल्कि चयन है।"

नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर विपक्ष की प्रतिक्रियाएं
नितिन नबीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर विपक्ष की प्रतिक्रियाएं  

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के पदभार संभालने और धार्मिक स्थलों के दौरे के बाद विपक्षी दलों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। 

Published: undefined

'बीजेपी में लेक्शन नहीं, बल्कि सलेक्शन'

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने नितिन नबीन को बधाई देते हुए कहा, "मेरी शुभकामनाएं हैं, लेकिन आज जो सिर झुकते हुए दिखाई दे रहे हैं, वे सिर्फ सद्भावना और आशीर्वाद पाने के लिए हैं। बिहार चुनाव के समय उन्होंने सही जगह सिर झुकाया था।"

इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने यह साबित कर दिया है कि वहां इलेक्शन नहीं, बल्कि सलेक्शन होता है। चयन पहले ही हो चुका था। अटल-आडवाणी का दौर और बीजेपी की वह संस्कृति, जहां परंपरा हुआ करती थी, अब खत्म हो चुकी है।

Published: undefined

कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने क्या कहा

कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने नितिन नबीन को शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ पुराने कामकाजी अनुभव को याद किया।

मनोज कुमार ने कहा, "जब वह बिहार सरकार में मंत्री थे, तब कैमूर जिले के प्रभारी भी थे। वह हमारे संसदीय क्षेत्र में आते हैं, इसलिए उनका वहां आना-जाना लगा रहता था। हमने कई बार जिला स्तर की संयुक्त बैठकों में साथ काम किया है। मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं।"

Published: undefined

नितिन नबीन की नियुक्ति पर सवाल

मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने बीजेपी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा, "बीजेपी दावा करती है कि वहां चुनाव और लोकतंत्र है, लेकिन नितिन नबीन की नियुक्ति देखकर साफ है कि यह चुनाव नहीं, बल्कि चयन है। बीजेपी में जिसे पार्टी चाहती है, वही अध्यक्ष बनता है।"

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी अन्य दलों पर परिवारवाद के आरोप लगाती है, लेकिन खुद पार्टी के अंदर 'कठपुतलियां' बनाई गई हैं। अगर दो-तीन लोग भी नितिन नबीन के खिलाफ नामांकन करते और देशभर के कार्यकर्ता उनका समर्थन करते, तब हम लोकतंत्र और चुनाव की बात करते। यहां तो फैसला ऊपर से थोप दिया गया है।

Published: undefined

यह बीजेपी का आंतरिक मामला- RJD

वहीं, पटना में आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने अपेक्षाकृत संतुलित प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "यह बीजेपी का आंतरिक मामला है, लेकिन आज से बीजेपी में 'नबीन युग' की शुरुआत हो रही है। नितिन नबीन बिहार से आते हैं, हम उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।"

उन्होंने यह भी कहा, "हम आशा करते हैं कि वह बिहार की जनता के हित में और देश के भले के लिए काम करेंगे।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined