संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट के आधार पर बदलावों के साथ वक्फ संशोधन विधेयक को संसद के बजट सत्र के दौरान ही पेश करने की सरकार की योजना पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने गुरुवार को केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह सरकार मुसलमानों के खिलाफ है।
Published: undefined
कांग्रेस नेता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "सरकार के पास मुसलमानों को नुकसान पहुंचाने वाले मुद्दों के अलावा कोई दूसरा मुद्दा नहीं है। वह कभी तीन तलाक का कानून पास करती है तो कभी यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लाती है। यूसीसी कानून को सुधार के लिए नहीं लाया जा रहा है, बल्कि इसलिए लाया जा रहा है कि मुसलमान इसके खिलाफ हैं। मुसलमान तीन तलाक की मुखालिफत करता है, इसलिए इसे भी लाया गया। ऐसे में वक्फ का कानून भी इसलिए बदलेगा, क्योंकि मुस्लिम समाज इसकी मुखालिफत करता है।"
Published: undefined
उन्होंने कहा, "इन सबके बाद भी पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं। वह सिर्फ एक समुदाय का विश्वास जीतने के लिए देश में दूसरे समुदाय के खिलाफ काम करते हैं। यह सरकार मुसलमानों के खिलाफ है। जब तक बीजेपी की सरकार रहेगी, ऐसी बातें होती रहेंगी, जो मुसलमानों की आस्था, मजहब और विचारधारा के लिए टकराव पैदा करें। अगर वक्फ कानून सदन से पास होता है, तो यह देश के इतिहास का काला दिन होगा।"
Published: undefined
दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश करने को लेकर उन्होंने कहा, "अगर कैग की कोई रिपोर्ट आई है, तो उसकी जांच होनी चाहिए। लेकिन मैं बीजेपी से बोलना चाहता हूं कि वह अपने वादों को पूरा करे।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined