देश

बिहार कांग्रेस मुख्यालय पर BJP कार्यकर्ताओं का हमला, पवन खेड़ा बोले- जनता सब देख रही है, ये गुंडागर्दी ज्यादा दिन तक चलेगी नहीं

पवन खेड़ा ने कहा कि इनके (बीजेपी) ही एजेंट कुछ भी करते और कहते रहते हैं ताकि यात्रा से ध्यान भटका सकें। इनकी चोरी पकड़ी गई है इसलिए ये बौखलाए हुए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम पर शुक्रवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा पथराव और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है।

दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर हमला किया, परिसर में खड़े एक ट्रक का शीशा तोड़ दिया और वोटर अधिकार यात्रा के पोस्टर फाड़ डाले। कार्यालय के अंदर भी तोड़फोड़ और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की भी खबर सामने आई है।

कांग्रेस ने इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी यात्रा से बौखला गई है और उसी से ध्यान भटकाने के लिए यह सब नाटक किया जा रहा है।

पवन खेड़ा ने कहा कि इनके (बीजेपी) ही एजेंट कुछ भी करते और कहते रहते हैं ताकि यात्रा से ध्यान भटका सकें। इनकी चोरी पकड़ी गई है इसलिए ये बौखलाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि अपशब्द कहने वाला कौन है किसका आदमी है, किसने करवाया है उससे इसका पता लगाइए। पवन खेड़ा ने सदाकत आश्रम पर हुए हमले को गुंडागर्दी करार देते हुए कहा कि जनता सब देख रही है, पूरा देश देख रहा है बीजेपी की गुंडागर्दी और इनकी ये गुंडागर्दी ज्यादा दिन तक चलेगी नहीं।

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी वाले खुद अपने नेताओं को अपशब्द कहलवाते हैं और फिर हमारे कार्यकर्ताओं से मारपीट करवाते हैं उनका सर फोड़ देते हैं। पवन खेड़ा ने पूछा कि ये हो क्या रहा है?

Published: undefined

दरअसल, बीजेपी के कार्यकर्ता भारी संख्या में पटना स्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे और गेट तोड़कर अंदर घुस गए। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम के अंदर तोड़फोड़ की और उसके कार्यकर्ताओं पर हमला किया। सोशल मीडिया पर उनके द्वारा गेट तोड़कर अंदर घुसने की वीडियो भी सामने आई है जिसमें कई लोग पत्थरबाजी करते हुए भी दिख रहे हैं।

Published: undefined

 इस घटना के बाद ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सत्य और अहिंसा के आगे, असत्य और हिंसा टिक ही नहीं सकते। मारो और तोड़ो, जितना मारना-तोड़ना है, हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे। सत्यमेव जयते।’’

Published: undefined

यात्रा का आज 13वां दिन है। यह शुक्रवार सुबह बेतिया (पश्चिमी चंपारण) से शुरू हुई और दोपहर के समय गोपालगंज पहुंची।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined