देश

सीबीआई विवादः आलोक वर्मा ने कोर्ट में कहा, अस्थाना के खिलाफ भ्रष्टाचार के ठोस सबूत, गहन जांच की जरूरत

दिल्ली हाई कोर्ट में राकेश अस्थाना की याचिका का विरोध करते हुए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने कहा कि याचिका सुनवाई करने योग्य नहीं है। वर्मा ने कहा कि अस्थाना के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों में ठोस सबूत मिले हैं, इसलिए गहन जांच कराने की जरूरत है।

फोचोः सोशल मीडिया
फोचोः सोशल मीडिया आलोक वर्मा ने कोर्ट में कहा, अस्थाना के खिलाफ भ्रष्टाचार के ठोस सबूत

सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि एजेंसी के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार और वसूली के गंभीर आरोपों में ठोस सबूत हैं, इसलिए इसकी गहन जांच कराए जाने की जरूरत है। आलोक वर्मा ने ये बातें एजेंसी में मचे घमासान के बाद राकेश अस्थाना द्वारा अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट में दाखिल अपने जवाब में कही है।

अस्थाना की याचिका का विरोध करते हुए वर्मा ने कहा कि याचिका सुनवाई करने योग्य नहीं है और गलत तरीके से पेश की गई है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि यह केवल उनकी (वर्मा) छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया है।

दिल्ली हाई कोर्ट में दायर यह याचिका सुप्रीम कोर्ट में आलोक वर्मा की उस याचिका से अलग है, जिसमें उन्होंने सीबीआई प्रमुख के तौर पर मिली सारी शक्तियों और जिम्मेदारियों से हटाने के मोदी सरकार के फैसले को चुनौती दी है। उनकी इस याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।

आलोक वर्मा ने अपने हलफनामे में कहा है, “शिकायतकर्ता सतीश बाबू सना ने अस्थाना पर किसी खास मामले में कार्रवाई करते समय और उसके बाद भ्रष्टाचार, वसूली और कदाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसीलिए इस तरह की गंभीर प्रकृति के आरोपों को प्राप्त करने के बाद, सीबीआई के जिम्मेदार अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की जिम्मेदारी थी।”

Published: undefined

सीबीआई निदेशक पद से हटाए गए आलोक वर्मा ने अपने जवाब में कहा कि एफआईआर को सभी मौजूदा कानूनों, नियमों और प्रक्रियाओं का पालन कर दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि अस्थाना के खिलाफ 'दोषी ठहराने वाले सबूतों' को जब्त किया गया है और जांच एजेंसी में लोगों का विश्वास बहाल करने के लिए इन आरोपों में एक गहन जांच की जरूरत है। अस्थाना की याचिका को खारिज करने की मांग करते हुए, वर्मा ने कहा कि अस्थाना के विरुद्ध गंभीर आरोपों की गहन जांच की जरूरत है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • असम में सीमेंट कंपनी को 3,000 बीघा जमीन आवंटित करने पर हाईकोर्ट हैरान, पूछा- क्या यह मजाक है

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: हम बिहार में खुलेआम हो रही इस 'वोट चोरी' के खिलाफ आपके साथ खड़े, संसद से सड़क तक लड़ेंगे- कांग्रेस

  • ,
  • वोट चोरी संविधान पर आक्रमण, 'इंडिया' की सरकार बनी तो तीनों चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: राहुल गांधी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: जेलेंस्की शीर्ष यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मिलने पहुंचे और पाक में बारिश से 657 लोगों की मौत

  • ,
  • ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए योजना शुरू की, रोजगार मिलने तक 5000 रुपये हर माह देगी सरकार