देश

CBSE 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज से, 35 लाख स्टूडेंट्स होंगे शामिल

आज से देशभर में CBSE की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। 26 अप्रैल को सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं दोनों ही कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा का दूसरा चरण आयोजित कर रहा है। बारहवीं कक्षा के छात्र एंटरप्रेन्योरशिप, ब्यूटी एंड वेलनेस की परीक्षा में शामिल होंगे।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

आज (मंगलवार) से देशभर में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही है। 26 अप्रैल को सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं दोनों ही कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षा का दूसरा चरण आयोजित कर रहा है। बारहवीं कक्षा के छात्र एंटरप्रेन्योरशिप, ब्यूटी एंड वेलनेस की परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं कक्षा 10 के लिए पेंटिंग और कुछ क्षेत्रीय भाषाओं की परीक्षा ली जाएगी। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सीबीएसई और विभिन्न राज्य सरकारों ने इन बोर्ड परीक्षाओं को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं। इसमें बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन ड्राइव एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन प्रमुख है। गौरतलब है कि सीबीएसई द्वारा इस वर्ष बोर्ड की परीक्षाएं दो अलग-अलग चरणों में ली जा रही हैं। यह परीक्षा का दूसरा चरण है, पहला चरण पिछले वर्ष नवंबर -दिसंबर माह के दौरान आयोजित किया गया था। यह बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के मुताबिक दूसरे चरण में इसबार 10वीं और 12वीं की परीक्षा एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी। सीबीएसई 50 फीसदी सिलेबस के लिए यह परीक्षाएं आयोजित कर रही है। शेष 50 प्रतिशत सिलेबस के लिए परीक्षाएं पिछले वर्ष पहले चरण में आयोजित की जा चुकी हैं।

Published: undefined

सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 24 मई तक होगी। वहीं 12वीं कक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 26 अप्रैल से 15 जून तक जारी रहेंगी। देश भर में बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए सीबीएसई ने छात्रों के लिए खास दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। इन दिशा निर्देशों का पालन करते हुए छात्रों को एग्जाम सेंटर के अंदर कोविड प्रोटोकॉल का खास ख्याल रखना होगा।

Published: undefined

सीबीएसई बोर्ड के अध्यक्ष विनीत जोशी ने सोमवार को लाइव वेबिनार के जरिए शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को सीबीएसई टर्म 2 एग्जाम गाइडलाइंस की जानकारी दी। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम सेंटर पर हर किसी को इन नियमों का पालन करना होगा। परीक्षा केंद्र में कोरोना नियमों का पालन न करने वालों पर एक्शन लिया जा सकता है। छात्रों एवं स्टाफ के लिए जारी की गई यह गाइडलाइन सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Published: undefined

राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में भी बीते दिनों ही नियमित कक्षाएं शुरू की गई हैं। ऐसे में छात्रों को बोर्ड परीक्षाओं में दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए स्कूल भी प्रयास कर रहे हैं।

Published: undefined

वहीं शिक्षा निदेशालय ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां की हैं। इस बाबत शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में कक्षाओं के बेहतर संचालन और बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर सभी स्कूल प्रमुखों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined