‘केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड’ (सीबीएसई) 10वीं कक्षा के इस साल के नतीजे घोषित हो चुके हैं। सभी छात्र/छात्राएं अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख कर सकते हैं। इस साल कक्षा 10 की परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की गयी थी।
इस बार कुल 91.1 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। सबसे ज्यादा त्रिवेंद्रम में 99.85% , चेन्नई में 99% और अजमेर में 95.89% रिजल्ट रहा।
Published: undefined
सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक, इस साल 13 छात्रों ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। 24 छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने 500 अंक में से 498 अंक हासिल किए हैं। 58 छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने 500 अंकों में से 497 अंक हासिल किए हैं।
सीबीएसई द्वारा जारी की गयी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस साल लगभग 18.19 लाख छात्रों ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था।
सीबीएसई द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सबसे ज्यादा पंजीकरण दिल्ली के छात्रों ने कराया। आंकड़ों के अनुसार इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए दिल्ली के 5,69,696 छात्रों ने पंजीकरण कराया था।
Published: undefined
बता दें कि पिछले साल सीबीएसई ने 29 मई को शाम 4 बजे कक्षा 10 के परिणाम किये थे। 2018 कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के लिए लगभग 16.38 लाख छात्र उपस्थित हुए। सीबीएसई 2018 कक्षा 10 वीं परीक्षा के लिए पास प्रतिशत 86.07% था, जिसमें 88.67% लड़कियां और 85.32% लड़के परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।
Published: undefined
ऐसे चेक करें
स्टेप 1- सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- वेबसाइट पर दिए गए Result लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।
स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined