
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बुधवार को केन्द्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है।
पायलट टोंक में टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा की नामांकन रैली को संबोधित कर रहे थे।
Published: undefined
केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा,‘‘आप हिंदुस्तान को कांग्रेस मुक्त बनाना चाहते हैं … विपक्ष के लोगों की आवाज को दबाना चाहते हैं। वहां तक भी ठीक है, लेकिन जिन संवैधानिक संस्थाओं को 75 साल से अलग-अलग सरकारों ने इतना मजबूत बनाया कि हमारे गणतंत्र, हमारे लोकतंत्र का सिक्का पूरी दुनिया में चलता है, ... उन संवैधानिक संस्थाओं को नीतिगत तरीके से जानबूझ कर उनकी विश्वसनीयता को खत्म करने की साजिश यह सरकार रच रही है।’’
Published: undefined
उन्होंने कहा, ‘‘आप जानबूझकर लोगों की आवाज दबाना चाहते हैं। अगर विपक्ष कुछ बोलता है तो आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो, पुलिस के छापे डलवाते हैं... नोटिस देते हैं। देश में ऐसा वातावरण है।’’
पायलट ने कहा,‘‘ देश में गैर कांग्रेस सरकारें भी आईं। उनको भी जनता ने वोट दिये थे। लेकिन पिछले 10 सालों से जो वातावरण बना हुआ वैसा हमने कभी देखा नहीं।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined