देश

उदयपुर हत्याकांड: कन्हैया लाल के परिवार से मिले CM अशोक गहलोत, आरोपियों को सख्त सजा का आश्वासन

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कन्हैया लाल के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जिनका मंगलवार को उदयपुर में दो हमलावरों द्वारा उनकी दुकान के अंदर दिनदहाड़े सिर कलम कर दिया गया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कन्हैया लाल के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जिनका मंगलवार को उदयपुर में दो हमलावरों द्वारा उनकी दुकान के अंदर दिनदहाड़े सिर कलम कर दिया गया था।

Published: undefined

गहलोत ने संवेदना व्यक्त करते हुए कन्हैया लाल के परिवार के सदस्यों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया, जिन्हें उन्होंने 50 लाख रुपये का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, मुख्य सचिव उषा शर्मा और डीजीपी मोहन लाल लाठेर भी थे।

Published: undefined

गहलोत ने मीडिया से कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि एनआईए इस मामले में त्वरित जांच करेगी ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले। यही राज्य के साथ-साथ पूरे देश की जनता भी चाहती है।"

Published: undefined

गहलोत ने कहा कि कन्हैया लाल की नृशंस हत्या पर देशवासियों में देखा जा रहा आक्रोश दर्शाता है कि हर नागरिक, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का हो, दोषियों के लिए त्वरित न्याय और सजा चाहता है।

Published: undefined

सीएम ने आगे कहा, "मुझे उम्मीद है कि एनआईए इस भावना को समझेगी। ऐसे मौके पर मैं कहना चाहूंगा कि यह धर्म के नाम पर दो समुदायों के बीच की लड़ाई नहीं है। घटना को आतंकवाद से जोड़ने वाला एक लिंक पाया गया है। इस हत्या की हर धर्म के लोगों ने निंदा की है।"

मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined