
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मुंगेर में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कोविड-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया पैकेज चरण-2 के तहत सदर अस्पताल मुंगेर के परिसर में 7.50 करोड़ रुपये की लागत से 100 शय्यवाले प्री-पॉब फील्ड अस्पताल के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। साथ ही सदर अस्पताल परिसर में 2.55 करोड़ रुपये लागत से प्री-फेब मेटेरियल से निर्मित 32 शय्यावाले शिशु गहन चिकित्सा इकाई का शिलापट्ट का अनावरण किया।
Published: undefined
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मुंगेर जिला के जमालपुर प्रखंड के अंतर्गत बांक पंचायत के मंगरा पोखर संदलपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कार्य इसी वर्ष शुरू कराने को कहा।
उन्होंने कहा कि मुंगेर पौराणिक जगह है। 2005 से जब हमको बिहार में काम करने का मौका मिला, तब से हम लोगों ने विकास के कई काम किए हैं। एक-एक चीज पर ध्यान दिया है।
Published: undefined
बिना किसी के नाम लिए उन्होंने कहा कि केंद्र के दो नेता का ही आजकल प्रचार-प्रसार होता है। हम लोगों ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री से पूरे देश में जातीय जनगणना कराने की मांग की थी लेकिन वे लोग नहीं सुनें। हम लोगों ने बिहार में सभी पार्टियों की सर्वसम्मति से जाति आधारित गणना करायी, एक-एक परिवार की आर्थिक स्थिति की जानकारी ली गई है।
Published: undefined
उन्होंने एक बार फिर विशेष राज्य के दर्जे की मांग दोहराते हुए कहा कि हमलोग विशेष राज्य के दर्जे के लिए फिर से अभियान चलाएंगे। वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस मौके पर कहा कि बिहार सरकार देश को दिशा और दशा दिखाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, "बिहार सरकार ने देश को दिशा और दशा दिखाने का काम किया है। जो देश में नहीं हुआ वे बिहार के मुख्यमंत्री और महागठबंधन की सरकार ने करके दिखाया है...हमारी सरकार के पास खुद की आबादी आकड़ा है कि कौन सा परिवार भूमिहीन है, कौन गरीब है, किस जाति के लोग ठेला ढोने और भीख मांगने का काम करते हैं। मुख्यमंत्री ने एलान किया है पिछड़े, दलित समाज का आरक्षण बढ़ाया जाए। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined