देश

CM स्टालिन ने प्रधानमंत्री मोदी पर ‘‘तुच्छ राजनीति’’ करने का आरोप लगाया, बोले- चुनावी लाभ के लिए ‘‘द्वेष’’ न फैलाएं

वीडियो क्लिप’ साझा करते हुए स्टालिन ने कहा कि वह चुनावी राज्यों में चुनावी राजनीति के लिए तमिल लोगों के खिलाफ ‘‘द्वेष’’ दिखाने के लिए बीजेपी की कड़ी निंदा करते हैं, चाहे वह ओडिशा हो या बिहार।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन  फोटोः सोशल मीडिया

तमिलनाडु के. मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने (मोदी) यह टिप्पणी की थी कि ‘‘डीएमके के लोगों ने तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों को परेशान किया।’’

Published: undefined

स्टालिन ने प्रधानमंत्री से अपील की कि वह तमिलों को निशाना बनाकर और उनके प्रति द्वेष दिखाकर ‘‘तुच्छ राजनीति’’ करना बंद करें, खासकर चुनाव वाले राज्यों में राजनीतिक लाभ के लिए।

Published: undefined

मोदी के संबोधन का एक छोटा ‘वीडियो क्लिप’ पोस्ट करते हुए स्टालिन ने कथित तौर पर चुनावी राजनीति के लिए तमिलों को निशाना बनाकर बदले की भावना से की गई टिप्पणी की निंदा की।

बिहार में विधानसभा चुनाव नवंबर में होने वाले हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि प्रधानमंत्री ने कहां और किस तारीख को यह टिप्पणी की थी।

Published: undefined

वीडियो क्लिप’ साझा करते हुए स्टालिन ने कहा कि वह चुनावी राज्यों में चुनावी राजनीति के लिए तमिल लोगों के खिलाफ ‘‘द्वेष’’ दिखाने के लिए बीजेपी की कड़ी निंदा करते हैं, चाहे वह ओडिशा हो या बिहार।

प्रधानमंत्री मोदी 10 सेकंड के इस ‘वीडियो क्लिप’ में कथित तौर पर यह कहते दिख रहे हैं कि मेहनती बिहारी मजदूरों को तमिलनाडु में ‘द्रविड़ मुनेत्र कषगम’ (डीएमके) पार्टी के लोगों द्वारा परेशान किया गया।

Published: undefined

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined