देश

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे 83 साल के हुए, राहुल गांधी, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई

संसद स्थित खड़गे के कक्ष में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के कई सांसद मौजूद थे।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे 83 साल के हुए
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे 83 साल के हुए 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार को 83 साल के हो गए और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा कई अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई दी।

राहुल गांधी ने कहा कि खड़गे का नेतृत्व, प्रतिबद्धता और समर्पण ‘‘हम सभी को प्रेरित करता है।’’

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका नेतृत्व, प्रतिबद्धता और समर्पण हम सभी को प्रेरित करता है।’’

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने खड़गे के स्वस्थ रहने की कामना की।

Published: undefined

प्रधानमंत्री मोदी ने खड़गे को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनकी दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।

मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’’

Published: undefined

कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने खड़गे को बधाई दी और उनके नेतृत्व की सराहना की।

संसद स्थित खड़गे के कक्ष में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के कई सांसद मौजूद थे।

Published: undefined

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भी खड़गे को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने ‘‘विभाजनकारी और हमारी एकता को कमज़ोर करने वाली ताकतों’’ के खिलाफ मजबूती से खड़े होकर भारतीय समुदाय को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Published: undefined

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी खरगे को शुभकामनाएं दीं।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने खड़गे को बधाई दी और उनके नेतृत्व की सराहना की।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined