
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमेरिका से जुड़ी एक अहम बातचीत को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा कि भारत के लोगों को पहले यह पता अमेरिकी विदेश मंत्री की घोषणा से चला कि “ऑपरेशन सिंदूर” अचानक रोक दिया गया है, और अब यह जानकारी व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलीन लेविट के जरिए मिली है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच ट्रेड डील को लेकर लगातार बातचीत हो रही है।
जयराम रमेश ने लिखा, "यह तो अच्छी बात है कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति आपस में बात कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि प्रधानमंत्री मोदी इसे स्वीकार क्यों नहीं करते? वे यह क्यों नहीं मानते कि उनकी ट्रंप से बार-बार बातचीत हो रही है? आखिर वे किस बात से डर रहे हैं?"
Published: undefined
कांग्रेस नेता ने अपने ट्वीट में यह भी याद दिलाया कि भारत में किसी को इस अभियान के रोकने की आधिकारिक जानकारी नहीं थी। यह खबर सबसे पहले 10 मई की शाम 5:37 बजे, अमेरिकी विदेश मंत्री की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान सामने आई थी। उस समय भारत सरकार की ओर से इस विषय पर कोई बयान जारी नहीं किया गया था।
Published: undefined
जयराम रमेश ने कहा कि अब व्हाइट हाउस प्रवक्ता कैरोलीन लेविट के बयान से पता चला है कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच लगातार बातचीत हो रही है, और चर्चा का मुख्य विषय भारत-अमेरिका व्यापार समझौता है।
Published: undefined
कांग्रेस पार्टी ने यह मुद्दा उठाया है कि जब प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप कई बार वार्ता कर चुके हैं, तो उसकी जानकारी भारत की जनता को सीधे भारत सरकार की ओर से क्यों नहीं दी गई। पार्टी का कहना है कि इस तरह की चुप्पी से कूटनीतिक पारदर्शिता पर सवाल उठते हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined