देश

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में बीजेपी नेता की हत्या के बाद तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी

गुरुवार शाम को बीजेपी नेता अनिल और उनके भाई अजीत परिहार स्टेशनरी की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बंदूकधारियों ने उन पर गोलीबारी कर दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शनिवार को तीसरे दिन कर्फ्यू जारी है। बीजेपी के राज्य सचिव अनिल परिहार और उनके भाई की गुरुवार रात को हुई हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद कर्फ्यू लगा था। सेना ने किश्तवाड़ के कर्फ्यू क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया, जबकि पुलिस और अर्धसैनिकबलों को भदरवाह और डोडा जिले में तैनात किया गया। प्रशासन ने किश्तवाड़ में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी हैं।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि क्षेत्र में स्थिति शांतिपूर्ण है। इन हत्याओं की जांच के लिए किश्तवाड़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसआईटी की एक टीम का गठन किया गया है।

गौरतलब है कि गुरुवार शाम को अनिल और अजीत परिहार स्टेशनरी की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे कि तभी अज्ञात बंदूकधारियों ने उन पर गोलीबारी कर दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।बीजेपी के वरिष्ठ नेता और उनके भाई का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया था।

Published: undefined

इस घटना की पूरे देश में कड़ी निंदा की गई थी। कांग्रेस बीजेपी दोनों पार्टियों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदी की थी। कांग्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “एक राष्ट्र के रूप में हमें हर तरह की हिंसा के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। हमारी संवेदनाएं प्रार्थना अनिल परिहार और उनके भाई अजीत के परिवार के साथ हैं।”

जम्मू-कश्मीर में लगातार सेना द्वारा ऑपरेशन ऑलआउट चलाया जा रहा है। आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। बावजूद इसके घाटी में हालात सुधरने के नाम नहीं ले रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हम बिहार में खुलेआम हो रही इस 'वोट चोरी' के खिलाफ आपके साथ खड़े, संसद से सड़क तक लड़ेंगे- कांग्रेस

  • ,
  • असम में सीमेंट कंपनी को 3,000 बीघा जमीन आवंटित करने पर हाईकोर्ट हैरान, पूछा- क्या यह मजाक है

  • ,
  • वोट चोरी संविधान पर आक्रमण, 'इंडिया' की सरकार बनी तो तीनों चुनाव आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे: राहुल गांधी

  • ,
  • दुनिया की खबरें: जेलेंस्की शीर्ष यूरोपीय नेताओं के साथ ट्रंप से मिलने पहुंचे और पाक में बारिश से 657 लोगों की मौत

  • ,
  • ममता बनर्जी ने प्रवासी मजदूरों के पुनर्वास के लिए योजना शुरू की, रोजगार मिलने तक 5000 रुपये हर माह देगी सरकार