देश

मुंबई बोट हादसे पर डीसीपी प्रवीण मुंडे बोले- मामले की जांच जारी है, दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई b

डीसीपी प्रवीण मुंडे के मुताबिक, इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इन सभी की पहचान हो चुकी है। आगे की जांच जारी है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

मुंबई बोट हादसे पर गुरुवार को डीसीपी प्रवीण मुंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में कल शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत में कहा गया है कि कल दोपहर नील कमल बोट गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा के लिए रवाना हुई थी। इसके बाद दोपहर चार बजे नेवी के एक शिप ने इस बोट को टक्कर मार दी। जिसके बाद यह दुर्घटना हुई।

डीसीपी प्रवीण मुंडे के मुताबिक, इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। इन सभी की पहचान हो चुकी है। आगे की जांच जारी है। अभी हम इस पर आगे किसी भी प्रकार की टिप्पणी जांच के बाद ही कर पाएंगे।

Published: undefined

उन्होंने कहा, “बोट के ड्राइवर और अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में दो मिसिंग लोगों की जानकारी भी सामने आई है, जिनका मामला पुसिस स्टेशन में दर्ज किया जा चुका है।" 

उन्होंने कहा, “पुलिस, कस्टम और नेवी की तरफ से सर्च ऑपरेशन जारी है, क्योंकि इस बात की आशंका है कि लापता लोगों की संख्या बढ़ सकती है।”

डीसीपी के मुताबिक, मुंबई बोट हादसे मामले में मुंबई की कोलाबा पुलिस ने अब तक 9 लोगों का बयाना दर्ज किया। इस घटना में तीन विदेशी नागरिक भी शामिल थे। जो सुरक्षित हैं।

Published: undefined

बता दें कि बीएमसी आपदा नियंत्रण ने बताया कि 'नीलकमल' नाम की एक निजी यात्री बोट करीब 110 पर्यटकों और पांच चालक दल के सदस्यों को लेकर विश्व प्रसिद्ध यूनेस्को हेरिटेज एलीफेंटा द्वीप पर जा रही थी। जो इंजन परीक्षण से गुजर रही भारतीय नौसेना की तेज गति नाव से ‘नीलकमल’ टकरा गई, जिससे नाव पलट गई और अधिकांश पर्यटक गेटवे ऑफ इंडिया से लगभग 10 किलोमीटर दूर रायगढ़ तट पर उरण, करंजा के पास अरब सागर में गिर गए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • उपराष्ट्रपति चुनाव: केजरीवाल ने विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का किया समर्थन, सभी से साथ देने की अपील की

  • ,
  • खेल: एशिया कप से श्रेयस अय्यर को बाहर रखना चौंकाने वाला! और एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने से नहीं रोकेगा केंद्र

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • हरियाणा: भारी बवाल के बीच भिवानी में शिक्षिका मनीषा का हुआ अंतिम संस्कार, 3 बार हुआ पोस्टमार्टम, CBI करेगी जांच

  • ,
  • संसद अनिश्चितकाल तक स्थगित, हंगामे की भेंट चढ़ा पूरा सत्र, लोकसभा में सिर्फ 37 घंटे हुई चर्चा, राज्यसभा में 41 घंटे