दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल के नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में महिलाओं को नकदी बांट रही है।
Published: undefined
आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के विंडसर प्लेस स्थित आवास पर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं को 1,100-1,100 रुपये दिए गए हैं तथा उनकी मतदाता पहचान-पत्र की जानकारी भी दर्ज की गई है।
Published: undefined
वर्मा ने आतिशी के इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनके दिवंगत पिता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा द्वारा गठित गैर सरकारी संगठन ‘राष्ट्रीय स्वाभिमान’ के एक अभियान के तहत यह धनराशि वितरित की गई है।
Published: undefined
आतिशी ने कहा, ‘‘मैं दिल्ली पुलिस, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से मांग करती हूं कि उस बंगले पर छापेमारी करें जहां करोड़ों रुपए रखे हुए हैं।’’
उन्होंने कहा कि ‘आप’ इस संबंध में पुलिस और निर्वाचन आयोग से औपचारिक शिकायत करेगी तथा वर्मा को गिरफ्तार करने की मांग करेगी। वहीं, केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को नकदी वितरित की जा रही है।
Published: undefined
पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी के पूर्व सांसद वर्मा ने पहले दावा किया था कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनसे नयी दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू करने के लिए कहा है।
वर्मा ने एक बयान में कहा कि ‘राष्ट्रीय स्वाभिमान’ की एक योजना के तहत समाज के गरीब वर्ग की महिलाओं को 1,100 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता दी जा रही है।
वर्मा ने कहा कि ‘राष्ट्रीय स्वाभिमान’ लोगों की मदद करता है और उसने गुजरात में आए भूकंप से तबाह हुए दो गांवों और ओडिशा में चक्रवात से नष्ट हुए चार गांवों का पुनर्विकास करने में भी मदद की है।
Published: undefined
दिल्ली की 70 विधानसभा सीट पर अगले साल फरवरी में चुनाव कराए जाएंगे।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined