दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के कई शीर्ष नेता अपनी-अपनी सीट गंवा चुके हैं। इनमें आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं।
मनीष सिसोदिया ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से की थी। इस बार उनकी सीट बदलकर जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र कर दी गई थी। यहां पर वह बीजेपी के कैंडिडेट से हार गए।
Published: undefined
दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद शनिवार को 'आप' के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने अपना वीडियो संदेश जारी कर जनता को धन्यवाद देते हुए कहा, ''मैं बहुत शुक्रगुजार हूं कि 12 साल तक मुझे आम आदमी पार्टी को अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में राजनीति करने, काम करने का अवसर दिया।''
Published: undefined
उन्होंने कहा, ''मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं राजनीति में आऊंगा, एमएलए बनना, मंत्री बनना, ये सब तो कभी सोचा भी नहीं था। यह सब तो बहुत दूर की बात थी। लेकिन, आपने मौका दिया। राजनीति करने का मौका दिया, एमएलए बनने का मौका दिया, मंत्री के रूप में काम करने का मौका दिया। मैंने अपनी पूरी कोशिश की कि मैं दिल्ली के बच्चों के लिए कुछ कर सकूं, दिल्ली की शिक्षा के लिए कुछ कर सकूं।''
Published: undefined
उन्होंने कहा, ''मुझे बहुत खुशी है कि कुछ काम जरूर हुआ है। पहले दिल्ली की जनता ने मौका दिया था, अब दिल्ली की जनता ने मौका नहीं दिया है। जब जनता ने मौका दिया था तो खूब मेहनत की थी। अब मौका नहीं दिया तो भी जनता का आदेश स्वीकार्य है। हम जनता के आदेश को स्वीकार करते हुए आगे बढ़ेंगे।''
Published: undefined
उन्होंने कहा, '' मैंने अपना जीवन शिक्षा के लिए समर्पित किया था। ये मेरी गहरी समझ बन चुकी है कि राजनीति में काम किए बिना शिक्षा में वो सुधार नहीं किए जा सकते हैं, जो सोचा है, इसलिए मैं शिक्षा पर लगातार काम करता रहूंगा और राजनीति पर भी काम करता रहूंगा। जनता आज नहीं तो कल एक बार फिर मौका जरूर देगी।''
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined