देश

दिल्ली: रोजे की तैयारियों में जुटे लोग, बाजारों में जमकर हुई खरीददारी

सेवइयां बेचने वाले फरहान ने बताया कि सेवइयों की कीमतों में वृद्धि हुई है, क्योंकि इसके सामान की कीमतें पिछले कुछ समय में महंगी हो गई हैं। वहीं, इफ्तार के समय खजूर का विशेष महत्व होता है और इसकी बिक्री भी बढ़ी हुई है।

रोजे की तैयारियों में जुटे लोग
रोजे की तैयारियों में जुटे लोग 

इस्लामी कैलेंडर का रमजान का महीना रविवार से शुरू हो रहा है। मुस्लिम समुदाय पहले रोजे की तैयारियों में लगा हुआ है। जामा मस्जिद इलाके में खजूर और सेवइयों की खरीदारी जोरों पर है।

दुकानदारों का कहना है कि लोग दूर-दराज से भी आ रहे हैं। साथ ही स्थानीय लोग भी खरीदारी कर रहे हैं। हालांकि, बिक्री पर महंगाई का असर भी दिख रहा है, क्योंकि माल की कीमतें बढ़ी हुई हैं।

Published: undefined

सेवइयां बेचने वाले फरहान ने बताया कि सेवइयों की कीमतों में वृद्धि हुई है, क्योंकि इसके सामान की कीमतें पिछले कुछ समय में महंगी हो गई हैं। वहीं, इफ्तार के समय खजूर का विशेष महत्व होता है और इसकी बिक्री भी बढ़ी हुई है। रोजा रखने से पहले लोग सेवइयां बनाते हैं और शाम को इफ्तार में खजूर का सेवन करते हैं।

 इस समय जामा मस्जिद इलाके में खजूर और सेवइयां खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है। दुकानदारों का कहना है कि कुछ समय से महंगाई की वजह से माल महंगा हो गया है, लेकिन लोग फिर भी खरीदारी करने आ रहे हैं।

Published: undefined

ग्राहक जिसान ने आईएएनएस को बताया, "हम लोग पहले रोजे को लेकर काफी उत्साहित हैं। हम सब बहुत खुश हैं। बच्चे भी बहुत खुश हैं। हम अपने परिवार के साथ शॉपिंग करने आए हैं। बच्चों को हम नए कपड़े दिलाएंगे।"

Published: undefined

दुकानदार फजले करीम ने कहा, "हमारा काम साल के 12 महीने चलता है। हमें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है। अब पहले की तुलना में खजूर की डिमांड भी काफी बढ़ गई है। मिठाई से शुगर बढ़ जाता है। इस वजह से लोगों में खजूर की मांग बढ़ रही है। आमतौर पर जब खजूर की डिमांड बढ़ जाती है, तो इसकी कीमत में भी इजाफा दर्ज किया जाता है। खजूर खाड़ी के देशों से भारत में आता है।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined