देश

दिल्ली: युवा कांग्रेस का बेरोजगारी के मुद्दे पर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, मोदी सरकार को घेरा

सुरजेवाला ने कहा, आज हिंदुस्तान के नौजवानों के लिए या तो बेरोजगारी है, या फिर नशे का इंजेक्शन। उनके पास अब रोजगार लेकर आगे बढ़ने का कोई रास्ता नहीं बचा है।

युवा कांग्रेस का बेरोजगारी के मुद्दे पर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन (फोटो: विपिन)
युवा कांग्रेस का बेरोजगारी के मुद्दे पर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन (फोटो: विपिन) 

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मंगलवार को राजधानी दिल्ली में बेरोजगारी के मुद्दे पर सड़क पर उतरे। युवा कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इन लोगों ने सरकार से देश के लोगों को नौकरी देने की मांग की। साथ ही पेपर लीक और नशाखोरी के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा।

Published: undefined

युवा कांग्रेस ने कहा कि देश में बेरोजगारी, पेपर लीक और नशाखोरी बढ़ती ही जा रही है। युवा अपने अधिकारों के लिए आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सरकार सो रही है। मोदी सरकार की इस अनदेखी और नाकामी के खिलाफ के साथियों ने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब जी के नेतृत्व में 'नौकरी दो, ज़ंजीरें नहीं' के तहत अपनी आवाज बुलंद की।

Published: undefined

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने प्रदर्शन करने से रोका। कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया। इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब के साथ-साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने सरकार पर युवाओं के ठगने और उनके साथ वादाखिलाफी के भी आरोप लगाए।

Published: undefined

सुरजेवाला ने कहा, आज हिंदुस्तान के नौजवानों के लिए या तो बेरोजगारी है, या फिर नशे का इंजेक्शन। उनके पास अब रोजगार लेकर आगे बढ़ने का कोई रास्ता नहीं बचा है। देश के नौजवानों को रोजगार कैसे मिले, इसके लिए संसद की कार्यवाही रोककर, एक हफ्ते के लिए एक विशेष सत्र चलाया जाना चाहिए। इस दौरान शिक्षा और रोजगार से जुड़े मुद्दों पर ही चर्चा की जाए।

उन्होंने आगे कहा, आज कड़वा सत्य ये है कि पहले मां-बाप हमारी पढ़ाई पर लाखों रुपए खर्च करते हैं और जब बच्चों को रोजगार नहीं मिल पाता तो उन्हें कमाने के लिए विदेश जाना पड़ता है। इस कड़ी में अगर कोई घटना हो जाती है तो उसमें भी परिवारों को लाखों रुपए खर्च करना पड़ता है। जो बच्चे रोजगार और रोटी के लिए डंकी रूट से अमेरिका गए। उन्हें अमेरिका ने हथकड़ी लगाकर वापस भेज दिया गया, लेकिन मोदी सरकार इस मामले में खामोश रही और अपना विरोध दर्ज नहीं कराया। अगर पीएम मोदी के लिए 9,000 करोड़ रुपए के दो जहाज खरीदे जा सकते हैं तो लोगों को अमेरिका से लाने के लिए प्लेन की व्यवस्था क्यों नहीं गई? आज देश की सच्चाई ये है कि देश में चपरासी की नौकरी के लिए पीएचडी, इंजीनियरिंग, एमबीए किये हुए लोग आवेदन करते हैं। देश में 30 लाख सरकारी पद खाली हैं, लेकिन मोदी सरकार इन पदों को नहीं भर रही है।

Published: undefined

वहीं युवा कांग्रेस अध्यक्ष चिब ने कहा, "आज जब दुनिया के देश तरक्की कर रहे हैं, तब भारत का शेयर बाजार तबाह है। भारत में युवा बेरोजगार हैं। आज देश में करीब 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। विदेशी निवेशक हम पर भरोसा नहीं कर रहे। वे अपना पैसा भारतीय शेयर बाजार से निकालकर उस चीन के शेयर बाजार में लगा रहे हैं, जो हमें अक्सर सीमा पर परेशान करता रहता है। अग्निवीर योजना से बीजेपी देश की सेना को कमजोर कर रही है। जिन युवाओं ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, आज उन्हीं का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है, लेकिन हम सवाल पूछना बंद नहीं करेंगे।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined