देश

उत्तर प्रदेश: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, कहा- मानसिक रोगी हैं CAA-NRC का विरोध कर रहे लोग

मौर्य ने कहा, ‘‘वे इसे ऐसे दिखा रहे हैं कि यह कानून नागरिकता छीनने के लिए बनाया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि वे जानकर अनजान बन रहे हैं या फिर उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसलिए उन्हें अच्छे डॉक्टर से मिलकर भली प्रकार से अपना इलाज कराना चाहिए।’’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश भर में NRC और CAA का विरोध कर रहे लोगों को लेकर बीजेपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक विवादित बयान दिया है। उप मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारियों को मानसिक रोगी बताते हुए कहा कि उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज कराने की जरुरत है।

Published: undefined

रविवार को ब्रज में विकास कार्यों की समीक्षा और बांके बिहारी समेत वहां के अन्य मंदिरों और आश्रमों में दर्शन करने के लिए पहुंचे मौर्य ने वृन्दावन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘CAA का विरोध करने वाले सब कुछ जानकर भी अनजान बनने की कोशिश कर रहे हैं, या फिर उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसके लिए उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर से अपना इलाज कराना चाहिए।”

Published: undefined

दिल्ली और लखनऊ में महिलाओं के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि जो लोग CAA का विरोध कर रहे हैं, वे सब कुछ जानकर भी अनजान बनने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि, सब जानते हैं कि यह कानून नागरिकता छीनने का नहीं, नागरिकता देने के संबंध में बनाया गया है।’’

Published: undefined

उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वे इसे ऐसे दिखा रहे हैं कि यह कानून नागरिकता छीनने के लिए बनाया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि वे जानकर अनजान बन रहे हैं या फिर उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसलिए उन्हें अच्छे डॉक्टर से मिलना चाहिए और भली प्रकार से इलाज कराना चाहिए।’’

Published: undefined

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में करीब डेढ़ महीने से लगातार CAA-NRC के खिलाफ रात दिन लोगों का प्रदर्शन जारी है। इस प्रदर्शन में इलाके की महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहीं हैं। इसके अलावा दिल्ली के तुर्कमान गेट, जाफराबाद, खुरेजी और अन्य कई इलाकों में महिलाएं CAA के खिलाफ सड़कों पर बैठी हुई हैं। दिल्ली की तरह लखनऊ के घंटा घर पर भी महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined