देश

करुणानिधि की हालत बिगड़ी, अस्पताल के बाहर उमड़ी समर्थकों की भारी भीड़

पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे 94 वर्षीय करुणानिधि पिछले 10 दिनों से चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें उच्च रक्तचाप और अन्य समस्याओं के बाद 28 जुलाई को कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया अस्पताल में भर्ती डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि की हालत बिगड़ी

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) प्रमुख एम करुणानिधि की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई। चेन्नई के कावेरी अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा कि करुणानिधि की स्थिति में लगातार गिरावट हो रही है। उम्र संबंधी बीमारी की वजह से उनके महत्वपूर्ण अंगों को काम करने के लायक बनाए रखना लगतार चुनौती बना हुआ है। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालात में सुधार नहीं है और अगले 24 घंटे काफी अहम हैं।

Published: undefined

डीएमके प्रमुख की हालत बिगड़ने की खबर आने के बाद डीएमके कार्यकर्ता और उनके शुभचिंतक अस्पताल के पास एकत्रित होना शुरू हो गए हैं। जिससे शहर के कई जगहों पर यातायात बाधित हो गया। हालात को नियंत्रण में रखने के लिए अस्पताल के बाहर और शहर के प्रमुख स्थानों पर पुलिस की भारी तैनाती की गई है।

Published: undefined

पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे 94 वर्षीय करुणानिधि पिछले 10 दिनों से चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें उच्च रक्तचाप और अन्य समस्याओं के बाद 28 जुलाई को कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined