कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय राय ने सोमवार को आरोप लगाया कि राज्य में मादक पदार्थ खुलेआम बेचे जा रहे हैं और उन्होंने आने वाली पीढ़ियों को नशे के दलदल में फंसने से बचाने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की।
Published: undefined
अजय राय ने अपने पत्र में चिंता व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों और सुदूर ग्रामीण इलाकों में मादक पदार्थों और अन्य मादक पदार्थों की खुलेआम बिक्री और उपयोग की घटनाएं देखने को मिल रही हैं, जो किसी भी सभ्य समाज के लिए बेहद शर्मनाक है और प्रशासनिक विफलता की ओर इशारा करती है।’’
Published: undefined
उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘प्रदेश का युवा और गरीब तबका इसका सबसे बड़ा शिकार बन रहा है। जिन युवाओं को प्रदेश के विकास का हिस्सा बनना है, वे नशे की गिरफ्त में फंसकर अपना और प्रदेश का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। गरीब तबका, जो इस महंगाई में मजदूरी करके और दिनभर मेहनत करके किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है, वह भी इस नशे की गिरफ्त में फंसकर अपने परिवार को बर्बाद कर रहा है।”
Published: undefined
अजय राय ने अपने पत्र में आरोप लगाया, ‘‘यह सब पुलिस की जानकारी (संरक्षण) में हो रहा है। इस गंभीर मामले से जुड़ी खबरें सभी प्रतिष्ठित अखबारों में लगातार प्रकाशित हो रही हैं, इन बातों की जानकारी पूरे प्रदेश को है, सिर्फ प्रदेश की पुलिस व्यवस्था को नहीं है। या यूं कहें कि इतने गंभीर मामले पर भी प्रशासन और पुलिस व्यवस्था कुंभकर्ण की नींद सोई हुई है।’’
राय ने पत्र के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हस्तक्षेप कर तत्काल कठोर कार्रवाई करें ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों को नशे के दलदल में जाने से बचाया जा सके।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined