देश

'SIR के लिए निर्वाचन आयोग कर रहा BJP आईटी प्रकोष्ठ के मोबाइल ऐप का इस्तेमाल', ममता बनर्जी का EC पर गंभीर आरोप

ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं लोगों से आग्रह करती हूं कि वे एसआईआर में भाग लेते समय सावधानी बरतें। उन्हें जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। उन्हें मेरा समर्थन करने की जरूरत नहीं है; केवल उन लोगों का समर्थन करें जो इस कवायद के कारण परेशानी में हैं।’’

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एसआईआर को लेकर निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ममता बनर्जी ने कहा है कि निर्वाचन आयोग राज्य में जारी एसआईआर कवायद को संचालित करने के लिए बीजेपी के आईटी प्रकोष्ठ द्वारा विकसित मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहा है।

दक्षिण 24 परगना जिले के सागर द्वीप में आगामी गंगासागर मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अपने दो दिवसीय दौरे के समापन से पहले बनर्जी ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि निर्वाचन आयोग मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान ‘‘हर तरह के गलत हथकंडे अपना’’ रहा है।

Published: undefined

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग एसआईआर कराने के लिए हर तरह के गलत हथकंडे अपना रहा है। यह योग्य मतदाताओं को ‘मृत’ घोषित कर रहा है और बुजुर्गों, बीमारों तथा अस्वस्थ लोगों को सुनवाई में शामिल होने के लिए मजबूर कर रहा है। इसके लिए वह बीजेपी के आईटी प्रकोष्ठ द्वारा विकसित मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर रहा है। यह गैरकानूनी, असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है। यह अब और नहीं चल सकता।’’

Published: undefined

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने यह आरोप उस दिन लगाया जब उनकी पार्टी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने निर्वाचन आयोग के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर कहा कि चुनाव निकाय ने पश्चिम बंगाल में जारी एसआईआर के लिए ‘‘मनमानी और प्रक्रियात्मक रूप से अनियमित कार्रवाइयों’’ का सहारा लिया है।

पार्टी ने आरोप लगाया कि एसआईआर प्रक्रिया ने राज्य में ‘‘योग्य और वास्तविक मतदाताओं के लिए काफी कठिनाइयां पैदा कर दी हैं’’।

Published: undefined

बनर्जी ने कहा, ‘‘मैं लोगों से आग्रह करती हूं कि वे एसआईआर में भाग लेते समय सावधानी बरतें। उन्हें जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। उन्हें मेरा समर्थन करने की जरूरत नहीं है; केवल उन लोगों का समर्थन करें जो इस कवायद के कारण परेशानी में हैं।’’

विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग के साथ अपने टकराव को और तेज करते हुए मुख्यमंत्री ने सोमवार को कहा था कि वह राज्य में एसआईआर के दौरान किए गए ‘‘अमानवीय’’ आचरण के खिलाफ अदालत का रुख करेंगी।

उन्होंने कहा था कि इस प्रक्रिया से जुड़े भय, उत्पीड़न और प्रशासनिक मनमानी के कारण कई लोगों की मौत हुई है और कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined