कर्जमाफी समेत कई मांगों को लेकर देश के 7 राज्यों में आज तीसरे दिन भी किसानों की हड़ताल जारी है। किसानों के ‘गांव बंद’ की वजह से शहरों में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। अनाज, दूध और सब्जियों की सप्लाई रोके जाने का असर दिखने लगा है। शहरों में सब्जियां महंगी हो गई हैं।
राजस्थान के जयपुर में ‘गांव बंद’ का व्यापक असर देखा जा रहा है। जयपुर में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जयपुर की सब्जी मंडियों में मिर्च 6 रुपये से 20 रुपये, करेला 12 से 20 रुपये, भिंडी 10 से 20 रुपये, ग्वार फली 15 से 25 रुपये, टमाटर 6 से 15 रुपये और टिंडे 15 से 40 रुपये किलो तक बिक रहे हैं।
Published: undefined
मध्य प्रदेश में भी ‘गांव बंद’ का असर देखा जा रहा है। जबलपुर में सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। टमाटर 5 रुपये महंगा हो गया है। इस वक्त टमाटर 20 रुपये किलो बिक रहा है। भिंडी 5 रुपये महंगी होकर 25 रुपये किलो बिक रही है। धनिया 70 से 80 रुपये तक बिक रही है। कुछ जगहों पर धनिया 100 से 120 रुपये तक बिक रही है। प्याज 3 से 4 रुपये महंगा हो गया है। इस वक्त प्याज की कीमत 32 रुपये है। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सप्लाई रुकने से सब्जियों के दामों में तेजी आई है।
उधर, दिल्ली में भी ‘गांव बंद’ का असर देखा जा रहा है। दिल्ली की सब्जी मंडियों में भी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। सब्जियों की सप्लाई रोके जाने की वजह से आम लोगों के साथ व्यापारी भी परेशान हैं। इस बीच बंद के दौरान किसान जगह-जगह दूध, सब्जियों और फलों को सड़कों पर बिखेर कर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
किसानों की मांगें:
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined