गुजरात में आज मंत्रिमंडल का बड़ा विस्तार हुआ है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम का आयोजन गांधीनगर के महात्मा मंदिर में हुआ। हर्ष संघवी को डिप्टी सीएम बनाया गया है। सभी मंत्रियों ने शपथ ली है।
गुजरात बीजेपी ने 26 मंत्रियों की सूची जारी की है। इस सूची में स्वरूपजी ठाकोर, प्रवीणकुमार माली, रुशिकेश पटेल, दर्शना वाघेला, कुंवरजी बावलिया, रिवाबा जाडेजा, अर्जुन मोढवाडिया, परषोत्तम सोलंकी, जीतेन्द्र वाघानी, प्रफुल्ल पानशेरिया, हर्ष सांघवी और कनुभाई देसाई का भी नाम शामिल है। हर्ष सांघवी को राज्य का नया डिप्टी सीएम बनाया गया है।
Published: undefined
इस बड़े फेरबदल में खासतौर से जातीय और क्षेत्रीय संतुलन का ध्यान रखा गया। विभिन्न इलाकों से कैबिनेट और राज्य मंत्रियों का चयन श्रेणीबद्ध तरीके से किया गया। नए मंत्रिमंडल में सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र से 9 मंत्री। मध्य गुजरात से 6 मंत्री। दक्षिण गुजरात से 5 मंत्री। उत्तर गुजरात से 4 मंत्री और अहमदाबाद से दर्शन वाघेला मंत्री।
Published: undefined
पाटीदार समुदाय से 6 मंत्री शामिल किए गए: कौशिक वेकरिया, प्रफुल पानसेरीया, कांति अमृतिया, ऋषिकेश पटेल, जीतूभाई वाघाणी और कमलेश पटेल।
अनुसूचित जाति से 3 मंत्री बनाए गए: मनीषा वकील, प्रद्युम्न वाजा और दर्शन वाघेला।
आदिवासी समुदाय से 4 मंत्री: रमेश कटारा, पी।सी। बरंडा, जयराम गामित और नरेश पटेल को स्थान मिला है।
क्षत्रिय समाज से 2 मंत्री बनाए गए: रिवाबा जाडेजा और संजयसिंह महिडा।
ओबीसी समुदाय से 8 मंत्री: कुंवरजी बावलिया, अर्जुन मोढवाडिया, परसोत्तम सोलंकी, त्रिकम छांगा, प्रवीण माली, स्वरूपजी ठाकोर, ईश्वरसिंह पटेल और रमन सोलंकी।
ब्राह्मण समुदाय से कनुभाई देसाई को मंत्री पद दिया गया, जबकि जैन (लघुमति) समुदाय से हर्ष संघवी को कैबिनेट में स्थान मिला है।
Published: undefined
बता दें, कि नए मंत्रिमंडल को शुक्रवार को शपथ दिलाई जाएगी। मंत्रिमंडल फेरबदल से पहले गुजरात के सभी 16 मंत्रियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा दिया था। यह मंत्रिमंडल फेरबदल वर्तमान कार्यकाल के लगभग तीन साल बाद और नगर निगम और पंचायत चुनावों समेत महत्वपूर्ण स्थानीय निकाय चुनावों से कुछ महीने पहले हो रहा है।
गुजरात विधानसभा की मौजूदा स्थिति कि बात करें तो बीजेपी के पास 156, कांग्रेस के पास 17 और आम आदमी पार्टी के पास 5 सीट हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined