देश

हरियाणा: मनोहर लाल खट्टर ने दूसरी बार ली  सीएम पद की शपथ, उप-मुख्यमंत्री बने दुष्यंत चौटाला

विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद 40 सीटें पाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत न मिलने पर पहली बार गठबंधन सरकार बनाई है। BJP ने 10 सीटें पाने वाली जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इसके साथ ही जेजेपी चीफ दुष्यंत चौटाला को उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई। चंडीगढ़ स्थित राज भवन में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राज्यपाल सत्यदेव नारायण ने दोनों को ही उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। फरोल पर 14 दिन के लिए जेल से बाहर आए दुष्यंत के पिता अजय चौटाला भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे।

बता दें कि विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद 40 सीटें पाने वाली भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत न मिलने पर पहली बार गठबंधन सरकार बनाई है। BJP ने 10 सीटें पाने वाली जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया है। 65 वर्षीय खट्टर दूसरे कार्यकाल में भी 1 नवंबर 1966 को बने राज्य की सरकार के मुखिया होंगे।

Published: undefined

बीजेपी विधायक दल की शनिवार को हुई बैठक में खट्टर को नेता चुना गया। वह हरियाणा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं। खट्टर ने शपथ लेने से पहले मीडिया से कहा, "मेरी सरकार पारदर्शी होगी।"

Published: undefined

शपथ ग्रहण समारोह में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख और पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल अपने बेटे सांसद सुखबीर बादल के साथ शामिल हुए। बता दें कि शिरोमणि अकाली दल का बीजेपी की प्रतिद्वंद्वी पार्टी इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के साथ गठबंधन है।

Published: undefined

बता दें कि गुरूवार को हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी 40 सीटें पाकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई थी। गुरूवार को ही नतीजे आने के बाद जेजेपी चीफ दुष्यंत चौटाला अपने पिता से मुलाकात करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंचे थे। अपने पिता से मिलने के बाद दुष्यंत ने कहा था कि जो पार्टी हमारी शर्तों को मानने के लिए तैयार होगी हम उसी के साथ जाएंगे।

Published: undefined

महज 11 महीने पहले अस्तित्व में आई जननायक जनता पार्टी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। आंतरिक विवाद की वजह से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की पार्टी आईएनएलडी दो हिस्सों में बंट गई थी। इसके बाद ओपी चौटाला के बड़े बेटे अजय के बेटों दुष्यंत और दिग्विजय ने जननायक जनता पार्टी के नाम से नई पार्टी का गठन किया।

Published: undefined

इतने कम समय में राज्य के चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए जेजेपी ने 10 सीटें अपने नाम की। दुष्यतं यह सबकुछ अपने पिता और दादा की गैरमजूदगी में किया। दुष्यंत के दादा और अजय चौटाला के के पिता ओम प्रकाश चौटाला भी शिक्षक भर्ती घोटाला केस में तिहाड़ जेल में 10 साल की सजा काट रहे हैं।

(आईएएनएस इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined