देश

हरियाणा: BJP संविधान को कमजोर कर रही है, हिसार में बीरेंद्र सिंह की हुंकार

बीरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि बीजेपी ऐसी पार्टी है, जो संविधान को कमजोर करने का काम कर रही है। उन्होंने कांग्रेस के संगठन को लेकर कहा कि संगठन का निर्माण बहुत जरूरी है, और कांग्रेस जल्द ही संगठन को मजबूती देने के लिए कदम उठाएगी।

कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह
कांग्रेस नेता बीरेंद्र सिंह 

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह मंगलवार को हिसार स्थित कांग्रेस भवन पहुंचे और मेयर प्रत्याशी कृष्ण टीटू के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर एक बैठक की। उन्होंने इस चुनावी अभियान में अपने कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियां तय कीं और उन्हें सभी वार्डों में जाकर प्रचार करने के निर्देश दिए।

Published: undefined

बीरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि बीजेपी ऐसी पार्टी है, जो संविधान को कमजोर करने का काम कर रही है। उन्होंने कांग्रेस के संगठन को लेकर कहा कि संगठन का निर्माण बहुत जरूरी है, और कांग्रेस जल्द ही संगठन को मजबूती देने के लिए कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दोनों दमखम के साथ मैदान में हैं और दोनों ही अपने-अपने सिंबल पर चुनाव लड़ रही हैं। पार्टी को हर वार्ड से चुनाव लड़ना चाहिए, ताकि वह अपनी मजबूती को जनमानस के सामने पेश कर सके। हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि कुछ ही स्थानों पर पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ेगी।

Published: undefined

बीरेंद्र सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव में वोटरों का प्रभाव बहुत बड़ा होता है, क्योंकि इस चुनाव में छोटे-छोटे अंतर से भी हार-जीत का फैसला हो सकता है। बीजेपी ने 'ट्रिपल इंजन' सरकार बनाने का दावा किया है, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यदि सरकार अपनी शक्तियां निकायों को सौंप दे तो आमजन की समस्याओं का समाधान तुरंत हो सकता है।

Published: undefined

कांग्रेस नेताओं द्वारा पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस 150 साल पुरानी पार्टी है और इसमें नेताओं का आना-जाना लगा रहता है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "जब मैं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुआ था, तो यह अहसास हुआ कि बीजेपी की विचारधारा पूरी तरह से अलग है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई सरकार किसानों के खिलाफ हो सकती है।"

Published: undefined

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत जवानों को सिर्फ चार साल बाद रिटायर कर दिया जाएगा, जिससे फौज की हालत खराब हो जाएगी। कांग्रेस और राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से यह कहा है कि यदि उनकी सरकार बनी तो इस योजना को समाप्त किया जाएगा।

'एक देश-एक चुनाव' को लेकर सवाल किए जाने पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि देश में सभी चुनाव एक साथ होंगे और खर्चा कम होगा। इसका मतलब है कि एक ही पार्टी होगी और लोग उसी पार्टी को वोट देंगे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined