देश

सेहत: पथरी का दर्द होता है असहनीय, डॉक्टर से जानें इसके लक्षण, इलाज और उपचार

आमतौर पर किडनी में बनने वाली पथरी दवाइयों की सहायता से यूरीन के जरिए बाहर निकल जाती है, लेकिन गॉल ब्लैडर यानी पित्त की थैली में बनने वाली पथरी ऑपरेशन के जरिए शरीर से बाहर निकाली जाती है। आज इस मुद्दे पर बात करेंगे स्पंदन अस्पताल के डॉक्टर उपेंद्र सिंह से।

फोटो: विनय
फोटो: विनय 

पेट में एक होता है समान्य दर्द और एक होता है असहनीय दर्द। असहनीय दर्द में किडनी स्टोन यानी पथरी की संभवाना ज्यादा होती है। यह एक गंभीर समस्या है। शरीर में पथरी किडनी या गॉल ब्लैडर दोनों में किसी भी जगह पर बन सकती है। आमतौर पर किडनी में बनने वाली पथरी दवाइयों की सहायता से यूरीन के जरिए बाहर निकल जाती है, लेकिन गॉल ब्लैडर यानी पित्त की थैली में बनने वाली पथरी ऑपरेशन के जरिए शरीर से बाहर निकाली जाती है। इस मुद्दे पर हमने स्पंदन अस्पताल के जाने माने डॉक्टर उपेंद्र सिंह से बात की।

सवाल- किडनी स्टोन कितने प्रकार के होते है?

जवाब- स्टोन कई तरह के होते हैं। कैल्शियम स्टोन, यूरिक एसिड स्टोन, स्ट्रूवाइट स्टोन, सिस्टीन स्टोन, कैल्शियम स्टोन, सिस्टीन स्टोन होते हैं।

सवाल- पथरी के लक्षण क्या होते हैं?

जवाब- किडनी स्टोन के हमेशा लक्षण नहीं होते हैं। जिन स्टोन का आकार छोटा होता है, उसमें दर्द नहीं होती है, लेकिन कई बार दर्द बहुत ही ज्यादा होती है तो उनमे उपचार की जरूरत है | इसके अलावा भी कई कई अन्य लक्षण भी हो सकते हैं, जैसे पेशाब करते समय दर्द होना। मूत्र में खून आना। मूत्र से असामान्य गंध आना। मूत्र में धुंधलापन होना। एक बार में थोड़ा सा ही मूत्र (पेशाब) आना।​ पेशाब करने की इच्छा सामान्य से अधिक होना।

सवाल- पथरी क्यों होता है?

जवाब- पथरी होने के कई कारण हो सकते हैं। यदि आपके परिवार में किसी को किडनी स्टोन हुआ है तो, यह संभव है की आपको भी स्टोन्स होने का खतरा हो सकता है। यदि आपको पहले से ही किडनी स्टोन है तो भविष्‍य में इसके बढ़ने के संभावना अधिक है। यदि आप पानी बहुत ही कम पीते हैं तो किडनी स्टोन होने का खतरा बढ़ जाता है। यदि आपके भोजन में प्रोटीन की मात्रा, नमक, और चीनी की मात्रा बहुत ही अधिक है तो आपको किडनी स्टोन होने का खतरा बढ़ जाता है। मोटापा, यदि आपका बॉडी मास इंडेक्स (BMI), और कमर का साइज बहुत ही ज्यादा है तो, किडनी स्टोन होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए यह बेहतर होगा की आप अपने मोटापे को कम करें।

Published: undefined

सवाल- डॉक्टर के पास कब जाना एकदम जरूरी होता है?

जवाब- जब आपको दर्द बहुत ज्यादा हो। बैठने और चलने में बहुत ही मुश्किल हो रहा है। इसके साथ ही दर्द के साथ मतली और उल्टी आ रही हो। दर्द के साथ बुखार और ठंड लग रहा हो। पेशाब में खून आ रही हो। पेशाब सही से निकल नहीं पा रहा हो।

सवाल- आप लोगों को पथरी से बचाव करने की क्या सलाह देंगे?

जवाब- एक्सरसाइज करें। अधिक पानी पीते रहें। आप संतरे का जूस और नींबू पानी भी पी सकते हैं। आप अपनी उम्र की हिसाब से कैल्शियम लें। इसके अलावा रेड मीट, मुर्गी, अंडे और समुद्री भोजन का सेवन करने से यूरिक एसिड का लेवल बढ़ सकता है, जिससे की किडनी स्टोन होने का खतरा बढ़ जाता है। इसे कम से कम करें।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined