देश

मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त, रेल और उड़ानें प्रभावित, रेड अलर्ट

बारिश से जुड़ी एक अलग घटना में, मुंबई के शिवाजी नगर में एक ग्राउंड-प्लस वन फ्लोर वाला घर गिरने से आठ लोग घायल हो गए। तीन घायल महिलाओं को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांच अन्य का इलाज हो चुका है।

फोटो: आईएएनएस
फोटो: आईएएनएस 

भारी बारिश और खराब दृश्यता के कारण मुंबई हवाईअड्डे पर सोमवार को उड़ानों का परिचालन गंभीर रूप से प्रभावित रहा, जबकि शहर और तटवर्ती कोंकण क्षेत्र को 'रेड अलर्ट' पर रखा गया है। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के एक प्रवक्ता ने कहा कि दृश्यता में उतार-चढ़ाव होने के कारण सुबह 9.31 बजे तक कम से कम 20 मिनट उड़ानों के परिचालन संबंधी कोई गतिविधि नहीं हुई।

Published: undefined

हालांकि, कोई उड़ान रद्द नहीं की गई लेकिन कम से कम तीन उड़ानों को दूसरे हवाईअड्डों की ओर डायवर्ट कर दिया गया। पांच उड़ानों की लैंडिंग में 30 से 45 मिनट की देर हुई। एक विशेष बुलेटिन में आईएमडी ने अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर मुंबई और उत्तर कोंकण को 'रेड अलर्ट' पर रखा है। रायगढ़, ठाणे और पालघर में मंगलवार को भी इसी तरह की स्थिति रहेगी। रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में शुक्रवार तक भारी बारिश होगी।

Published: undefined

बारिश से जुड़ी एक अलग घटना में, मुंबई के शिवाजी नगर में एक ग्राउंड-प्लस वन फ्लोर वाला घर गिरने से आठ लोग घायल हो गए। तीन घायल महिलाओं को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांच अन्य का इलाज हो चुका है। शहर में विभिन्न स्थानों पर जाम से सड़क यातायात प्रभावित हुआ लेकिन उपनगरीय ट्रेनें सामान्य रूप से काम कर रही हैं।

Published: undefined

मुंबई शहर के विभिन्न भागों में जलभराव की सूचना है। शहर से लगे नवी मुंबई जैसे उपनगरों में सैंकड़ों वाहन फंसे रहे, लोगों को भी आने-जाने में घुटने से कमर तक पानी का सामना करना पड़ा।आईएमडी ने मछुआरों को अरब सागर में नहीं जाने की चेतावनी दी है, जिसमें शुक्रवार तक 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने व ऊंची लहरें उठने की संभावना है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined