देश

हिमाचल: सुखविंदर सिंह सुक्खू बोले- विधायक प्राथमिकता बैठक में BJP का शामिल न होना राजनीति से प्रेरित

सीएम सुक्खू ने कहा कि बीजेपी विधायकों के क्षेत्रों में नाबार्ड के तहत स्वीकृत राशि कांग्रेस विधायकों को अपेक्षाकृत ज्यादा मिला है। विधायक दल में जयराम ठाकुर की नहीं सुनी जा रही। बीजेपी पांच गुटों में बंटी है।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 

हिमाचल प्रदेश में बजट सत्र से पहले शुरू हुई विधायक प्राथमिकता बैठक में विपक्ष के हिस्सा न लेने से प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ गई है।

शिमला सचिवालय में कांगड़ा, कुल्लू और किन्नौर के विधायकों ने आगामी वित्त वर्ष के लिए अपने क्षेत्रों की प्राथमिकताओं को सरकार से साझा किया। हालांकि, इस बैठक में विपक्षी विधायकों ने भाग नहीं लिया। उनका आरोप था कि सरकार ने पिछले दो वर्षों में उनकी प्राथमिकताओं को पूरा नहीं किया है, इसलिए वे बैठक में शामिल नहीं हुए।

Published: undefined

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्षी विधायकों के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि सत्ता पक्ष के विधायकों से कहीं ज्यादा विपक्षी विधायकों की प्राथमिकताएं पूरी की गई हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष का यह रवैया राजनीति से प्रेरित है और सरकार जनता के हित में काम कर रही है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए दावा किया कि नाबार्ड के तहत सबसे अधिक धनराशि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में खर्च हुई है। शिमला सचिवालय में आयोजित विधायक प्राथमिकता बैठक में उन्होंने बीजेपी के कई अन्य विधायकों के क्षेत्रों का भी जिक्र किया, जिनके विधानसभा क्षेत्रों को नाबार्ड से अधिक राशि मिली।

Published: undefined

दो साल में नेता विपक्ष जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में 172 करोड़ 44 लाख दिया गया। वहीं विधायक रणधीर शर्मा के विधानसभा क्षेत्र में 124 करोड़ दिया गया। वहीं कांग्रेस विधायकों की 172 करोड़ की लिमिट पूरी नहीं हुई। बीजेपी जिस तरह वाकआउट कर रही है, उससे लग रहा है वो अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है।

Published: undefined

सीएम सुक्खू ने कहा कि बीजेपी विधायकों के क्षेत्रों में नाबार्ड के तहत स्वीकृत राशि कांग्रेस विधायकों को अपेक्षाकृत ज्यादा मिला है। विधायक दल में जयराम ठाकुर की नहीं सुनी जा रही। बीजेपी पांच गुटों में बंटी है। वो हिमाचल के हितों के साथ खड़े नहीं हुए हैं। सही मायने में हिमाचल के हित की लड़ाई हम लड़ रहे है। उनको विधायक प्राथमिकता बैठक में आना चाहिए था और अपने विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों को उठाना चाहिए था, लेकिन जयराम ठाकुर न विधानसभा के अंदर बैठते हैं और न ही इस तरह की बैठकों में हिस्सा लेते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर तेजस्वी बोले- 18 नवंबर को शपथ लेंने के बाद 26 नवंबर से अपराधी भेजे जाएंगे जेल

  • ,
  • बिहार चुनाव: अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर तेजस्वी यादव ने किया बड़ा ऐलान, बोले- 18 नवंबर को शपथ लेंगे और 26 नवंबर से...

  • ,
  • केन विलियमसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले- ब्लैककैप्स के लिए यादें हमेशा रहेंगी खास

  • ,
  • महिला विश्व कप फाइनल: भारत के पास इतिहास रचने का मौका, हरमनप्रीत बोलीं- 2 साल से कर रहे थे इस दिन का इंतजार

  • ,
  • दिल्ली में जहरीली हवा की मार, कई इलाकों में AQI 400 के पार, 'दमघोंटू' हवा ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें