देश

"मैं इस सदन के हर दल का हूं", कांग्रेस ने प्रथम उपराष्ट्रपति को याद किया, सी. पी. राधाकृष्णन को दी ये सलाह

जयराम रमेश की पोस्ट के मुताबिक, 16 मई, 1952 को राज्यसभा के उद्घाटन के अवसर पर डॉ. राधाकृष्णन ने कहा था, "मैं किसी एक दल का नहीं हूं, और इसका अर्थ यह है कि मैं इस सदन के हर दल का हूं।"

कांग्रेस नेता जयराम रमेश
कांग्रेस नेता जयराम रमेश 

सी. पी. राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति पद संभालने वाले हैं। उनके शपथ ग्रहण से पहले कांग्रेस ने उन्हें इस पद की गरिमा और परंपराओं के बारे में याद दिलाया है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को देश के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के उस वक्तव्य को याद किया जिसमें उन्होंने राज्यसभा के सभापति के रूप में कहा था कि वह सदन में हर दल के हैं और उनका प्रयास संसदीय लोकतंत्र की सर्वोच्च परंपराओं को बनाए रखना और प्रत्येक दल के प्रति पूरी निष्पक्षता के साथ कार्य करना होगा।

Published: undefined

कांग्रेस ने प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन, जो राज्यसभा के सभापति भी होंगे, उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कांग्रेस भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के प्रथम सभापति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रेरक शब्दों को स्मरण करती है।"

जयराम रमेश की पोस्ट के मुताबिक, 16 मई, 1952 को राज्यसभा के उद्घाटन के अवसर पर डॉ. राधाकृष्णन ने कहा था, "मैं किसी एक दल का नहीं हूं, और इसका अर्थ यह है कि मैं इस सदन के हर दल का हूं। मेरा प्रयास संसदीय लोकतंत्र की सर्वोच्च परंपराओं को बनाए रखना होगा और प्रत्येक दल के प्रति पूर्ण निष्पक्षता और समानता के साथ कार्य करना होगा -किसी के प्रति द्वेष नहीं, और सभी के प्रति सद्भावना रखते हुए...यदि कोई लोकतंत्र विपक्षी समूहों को सरकार की नीतियों की निष्पक्ष, स्वतंत्र और स्पष्ट आलोचना करने की अनुमति नहीं देता है, तो वह तानाशाही में बदल सकता है...।"

कांग्रेस नेता ने कहा, "डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपने जीवन में इन बातों को अक्षरशः और भावना, दोनों ही अर्थों में पूरी तरह आत्मसात किया।"

Published: undefined

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के कारण चुनाव हुआ 

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन विजयी घोषित हुए। राधाकृष्णन को प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट प्राप्त हुए। गौरतलब है कि मानसून सत्र के दौरान जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद यह पद खाली हुआ था। धनखड़ ने अपने कार्यकाल पूरा होने के दो साल पहले ही स्वास्थ्य को कारण बताते हुए यह पद छोड़ने का ऐलान किया था।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined