बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में एक तरफ भ्रष्टाचार का इंजन है तो दूसरी तरफ अपराध का इंजन है।
पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार 20 साल तक अपराधियों को जेल से निकालती रही है और भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को पदोन्नति देती रही है। यही एनडीए सरकार का खेल यहां हो रहा है।
Published: undefined
उन्होंने कहा, "डीके टैक्स जो देगा, उसे मलाईदार पोस्ट मिलेगा। अपराधियों को छुड़ाने के लिए नए नियम बनाए जाते हैं। मुख्यमंत्री आवास में बैठाया जाता है, मिठाई खिलाई जाती है। दूसरी तरफ जितने भ्रष्ट अधिकारी हैं, उन्हें मलाईदार पद दिया जाता है। जो अधिकारी जितनी गलती करते हैं, उसकी पदोन्नति उतनी ही जल्दी होती है।"
Published: undefined
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर उन्होंने कहा कि हमलोगों ने दोनों सदनों में इसका मजबूती से विरोध किया, लेकिन जो पार्टियां या नेता अपने आप को सेक्युलर कहते थे, उनका कहीं न कहीं पर्दाफाश हुआ है। इसकी लड़ाई हमलोग हमेशा लड़ते रहे हैं।
Published: undefined
उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने इस विधेयक का समर्थन किया है, उन्हें बिहार की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। लालू यादव के स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि लालू यादव मजबूत हैं और उनकी स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। करोड़ों लोगों ने जो दुआ की है, उसका असर दिख रहा है। वक्फ संशोधन विधेयक पर जदयू के स्टैंड पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जदयू अब जदयू नहीं रही, अब वह भाजपा हो गई है। उस पार्टी में जो पुराने समाजवादी हैं, उनसे कहेंगे कि वे कड़ा स्टैंड लें।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined