देश

लोकसभा चुनाव: झारखंड में BJP और JMM के इन दिग्गजों ने भरे पर्चे

दूसरी तरफ इसी सीट पर जेएमएम के प्रत्याशी और शिकारीपाड़ा इलाके के विधायक नलिन सोरेन ने पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में आयोजित सभा में सीएम चंपई सोरेन और जेएमएम की स्टार प्रचारक कल्पना ने उनके लिए वोट मांगे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

झारखंड के दुमका, गोड्डा और राजमहल लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को एनडीए और इंडिया गठबंधन के दिग्गज प्रत्याशियों ने नामांकन के पर्चे दाखिल कर दिए।

पर्चा भरने वालों में गोड्डा सीट पर बीजेपी के निशिकांत दुबे, दुमका सीट पर बीजेपी की सीता सोरेन और जेएमएम के नलिन सोरेन, राजमहल में जेएमएम के विजय हांसदा और बीजेपी के ताला मरांडी शामिल हैं। इस दौरान प्रत्याशियों और पार्टियों ने जनसभाओं एवं रोड शो के जरिए अपनी ताकत दिखाई।

Published: undefined

इन तीनों सीटों पर सबसे आखिरी चरण में 1 जून को चुनाव होना है। गोड्डा में मौजूदा सांसद और बीजेपी के प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने नामांकन के पूर्व देवघर स्थित ज्योतिर्लिंग बाबा वैद्यनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना की। वह देवघर से लोकल ट्रेन से गोड्डा पहुंचे।

उन्होंने कहा, “मैंने वर्ष 2019 के चुनाव में गोड्डा की जनता से वादा किया था कि वे 2024 में देवघर से ट्रेन पर चढ़कर नामांकन करने गोड्डा पहुंचेंगे। यह वादा पूरा हुआ है और यही मोदी की गारंटी है।”

Published: undefined

नामांकन दाखिल करने के बाद गोड्डा में जनसभा भी हुई, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खास तौर पर शामिल रहे। इस सीट पर निशिकांत दुबे का मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप यादव से होना है।

दुमका में जेएमएम प्रमुख शिबू सोरेन की बड़ी बहू और जामा क्षेत्र की विधायक सीता सोरेन ने बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा। इस मौके पर उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी मौजूद रहे। बाद में दुमका के यज्ञ मैदान में एक बड़ी सभा भी हुई, जिसे मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया।

Published: undefined

दूसरी तरफ इसी सीट पर जेएमएम के प्रत्याशी और शिकारीपाड़ा इलाके के विधायक नलिन सोरेन ने पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में आयोजित सभा में सीएम चंपई सोरेन और जेएमएम की स्टार प्रचारक कल्पना ने उनके लिए वोट मांगे।

राजमहल सीट पर मौजूदा सांसद और जेएमएम के प्रत्याशी विजय हांसदा और बीजेपी के प्रत्याशी ताला मरांडी ने भी शुक्रवार को पर्चा दाखिल करने के बाद आयोजित जनसभाओं में राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन किया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined