
उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर फॉर्मूला तय हो गया है। कांग्रेस यूपी में 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यह जानकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए दी। अखिलेश यादव ने इसे गठबंधन की सौहार्दपूर्ण शुरुआत बताया और दावा किया कि उनकी पीडीए की रणनीति इतिहास बदल देगी।
Published: undefined
अखिलेश यादव ने शनिवार को अपनी पोस्ट में लिखा कि कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है। यह सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।
Published: undefined
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के बीच भी सीटों को लेकर समझौता हो गया है। आरएलडी यूपी में सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी ।
Published: undefined
बता दें कि 2019 में एसपी-और बीएसपी के बीच गठबंधन था। आरएलडी भी उनकी सहयोगी थी। वहीं कांग्रेस ने 67 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined