
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संविधान निर्माण की यात्रा के एक पड़ाव का जिक्र करते हुए शनिवार को कहा कि ठीक 76 साल पहले संविधान सभा के 264 सदस्यों ने भारत के संविधान पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किये थे।
रमेश ने इस बात का भी जिक्र किया कि इन सभी सदस्यों ने एक साथ तस्वीर भी खिंचवाई थी।
Published: undefined
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज से 76 वर्ष पहले, संविधान सभा के 264 सदस्यों ने भारतीय संविधान पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर किए थे जिसे वे पहले ही 26 नवंबर 1949 को अपना चुके थे। उन्होंने इसकी तीन प्रतियों पर हस्ताक्षर किए जिनमें से दो अंग्रेजी और एक हिंदी में हस्तलिखित थीं और उनमें शांतिनिकेतन के उन कलाकारों द्वारा बनाए गए 22 चित्रांकन शामिल थे, जिनका नेतृत्व स्वयं नंदलाल बोस ने किया था।’’
उन्होंने बताया कि अंग्रेजी में सुंदर कैलिग्राफी प्रेम बिहारी नारायण रायजादा ने की थी जबकि हिंदी में यह कार्य वसंत के. वैद्य ने किया था।
Published: undefined
रमेश ने कहा, ‘‘इन हस्तलिखित प्रतियों के पहले पन्ने पर राष्ट्रीय प्रतीक अंकित था, जिसे दीनानाथ भार्गव ने डिजाइन किया था। नंदलाल बोस के आग्रह पर उन्होंने कुछ महीनों तक कोलकाता के चिड़ियाघर में जाकर शेरों का अध्ययन किया, ताकि प्रतीक में बने शेर बिल्कुल असली शेरों जैसे दिखें।’’
उन्होंने कहा कि अगस्त 1954 में स्थापित ललित कला अकादमी ने इस चित्रित संविधान को ‘‘एक मौलिक कला ग्रंथ’’ बताया, जो भारत के बहुस्तरीय इतिहास को दर्शाता है और ‘‘विविधता में एकता’’ के सूत्रों का उत्सव मनाता है।
उन्होंने कहा, ‘‘उसी दिन सदस्यों ने एक साथ बैठकर सामूहिक फ़ोटो खिंचवाई थी-जो समय से परे, एक ऐतिहासिक स्मृति बन गई।’’
Published: undefined
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined