देश

कर्नाटक के सीएम बोम्मई को हुआ कोरोना, रद्द करनी पड़ी दिल्ली की यात्रा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को कोविड हो गया है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली की यात्रा रद्द कर दी है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को कोविड हो गया है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है। इसके बाद उन्होंने दिल्ली की यात्रा रद्द कर दी है। बोम्मई ने ट्विटर पर कहा, "मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। हल्के लक्षण हैं और खुद को घर पर ही अलग-थलग कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना परीक्षण करवाएं।"

Published: undefined

मुख्यमंत्री का सकारात्मक परिणाम तब आया जब कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 2,042 नए कोविड मामले और दो मौतें दर्ज की गई। फिलहाल राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11,403 है जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर 6.32 प्रतिशत है।

Published: undefined

बेंगलुरु में 1,309 मामले सामने आए, जबकि 1,175 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। कुल सक्रिय मामले 8,338 हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में एक मौत हुई है। बेलागवी जिले (110), धारवाड़ (96), मैसूरु (82), हसन (61) जिलों में बेंगलुरु शहरी के बाद सबसे अधिक नए मामले दर्ज किए गए।

Published: undefined

अब तक, कर्नाटक ने 11,66,46,496 कोविड वैक्सीन खुराक और 67,98,015 एहतियाती शॉट्स दिए हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined