देश

दोषी ठहराए जाने के बाद लालू का ट्विटर तूफान: मंडेला, मार्टिन लूथर किंग का नाम ले बीजेपी पर किया हमला

दोषी ठहराए जाने के बाद लालू ने ताबड़तोड़ ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि हर हाल में लड़ना होगा। लालू यादव ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे उनकी राहों का कांटा नहीं बल्कि आंखों की कील हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव

चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू यादव ने मानो अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए खुद की नेल्सन मंडेला, बी आर अंबेडकर और मार्टिन लूथर किंग जूनियर से तुलना की है।

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि, “देश के न्यायप्रिय और शांतिप्रिय साथियों हर षड्यंत्र से बचना होगा। हर हाल में लड़ना होगा। विजयपथ पर चलना होगा। जय हिंद”

Published: 23 Dec 2017, 5:39 PM IST

लालू यादव ने लिखा है कि वे अकेले सब पर भारी हैं और आखिरी दम तक सामाजिक न्याय के लिए लड़ते रहेंगे। उन्होंने लिखा कि, “साथ हर बिहारी है अकेला सब पर भारी है सच की रक्षा करने को लालू का संघर्ष जारी है। मरते दम तक सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता रहूंगा। जगदेव बाबू ने गोली खाई, हम जेल जाते रहते है लेकिन मैं झुकूंगा नहीं। लड़ते-लड़ते मर जाऊंगा लेकिन मनुवादियों को हराऊंगा।”

Published: 23 Dec 2017, 5:39 PM IST

एक और ट्वीट में लालू यादव ने लिखा है कि, “ना ज़ोर चलेगा लाठी का लालू लाल है माटी का।“

Published: 23 Dec 2017, 5:39 PM IST

लालू यादव ने संभवत: खुद को दोषी ठहराए जाने के लिए कुछ विशेष दलों और जिम्मेदार माना है, इसीलिए उन्होंने लिखा है कि, “सामंतवादी ताकतों, जानता हूं लालू तुम्हारी राहों का कांटा नहीं, आंखों की कील है। पर इतनी आसानी से नहीं उखाड़ पाओगे।”

Published: 23 Dec 2017, 5:39 PM IST

उन्होंने अपने विरोधियों को चेताया भी है कि वे उन्हें परास्त नहीं कर सकते। लालू ने लिखा कि, “ऐ सुनो कान खोल कर, आप इस गुदड़ी के लाल को परेशान कर सकते हो, पराजित नहीं।”

Published: 23 Dec 2017, 5:39 PM IST

लालू यादव ने बीजेपी पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए कहा कि, “झूठे जुमले बुनने वालों सच अपनी जिद पर खड़ा है। धर्मयुद्ध मे लालू अकेला नहीं, पूरा बिहार साथ खड़ा है।”

Published: 23 Dec 2017, 5:39 PM IST

लालू ने अदालत के फैसले के बाद नेल्सन मंडेला, बाबा साहेब अंबेडकर और मार्टिन लूथर किंग का हवाला देते हुए लिखा कि वे अपने प्रयासों में नाकाम हुए होते तो इतिहास उन्हें खलनायक के तौर पर याद करता। लेकिन पक्षपाती, नस्लवादी और जातिवादी लोगों के लिए वे खलनायक हैं। किसी को कोई खास या अलग बरताव की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

Published: 23 Dec 2017, 5:39 PM IST

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि ताकतवर लोग और ताकतवर वर्ग हमेशा समाज को शासक और शासित वर्ग में बांटते रहे हैं। जब भी निचले तबके के किसी व्यक्ति ने इस अन्याय को चुनौती दी है, तो इन्होंने उसे सजा दी है।

Published: 23 Dec 2017, 5:39 PM IST

लालू यादव ने एक फिलॉस्फर की तरह लिखा है कि जब तक सच अपनी तैयारी करता है, झूठ आधी दुनिया में फैल चुका होता है। लेकिन अंत में जीत सच की ही होती है।

Published: 23 Dec 2017, 5:39 PM IST

लालू यादव ने लिखा, “धूर्त भाजपा अपनी जुमलेबाज़ी और कारगुज़ारियों को छुपाने और वोट प्राप्त करने के लिए विपक्षियों का पब्लिक पर्सेप्शन बिगाड़ने के लिए राजनीति में अनैतिक और द्वेष की भावना से ग्रस्त गंदा खेल खेलती है।

Published: 23 Dec 2017, 5:39 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 23 Dec 2017, 5:39 PM IST