देश

लालू यादव ने जन्मदिन पर काटा गया 78 पाउंड का केक, कार्यकर्ताओं में उत्साह, बैंड-पार्टी के साथ बधाई देने पहुंचे कार्यकर्ता

इस मौके पर पटना में राबड़ी देवी के आवास पर लालू यादव ने 78 पाउंड का केक काटा। इस दौरान लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं। उन्होंने केक का टुकड़ा भी लालू यादव को खिलाया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव बुधवार को अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। पार्टी के सुप्रीमो के जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। आरजेडी इस अवसर को ‘सामाजिक सद्भावना दिवस’ के रूप में मना रहा है। बड़ी संख्या में आरजेडी नेता और कार्यकर्ता अपने नेता लालू यादव को जन्मदिन की बधाई देने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंच रहे हैं। 

Published: undefined

इस मौके पर पटना में राबड़ी देवी के आवास पर लालू यादव ने 78 पाउंड का केक काटा। इस दौरान लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद रहीं। उन्होंने केक का टुकड़ा भी लालू यादव को खिलाया। इससे पहले पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती ने अपने फेसबुक वॉल पर भी केक काटने की तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में लालू यादव घर के लोगों के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं।

Published: undefined

तस्वीर पोस्ट करते हुए मीसा भारती ने अपने पिता लालू यादव को जन्मदिन की बधाई भी दी है। उन्होंने लिखा, "हिम्मत के हिमालय, न्याय के अथाह सागर, जन चेतना के प्रदीप्त लौ, हर वंचित की आवाज़, आदरणीय पापा को उनके 78वें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप हैं तो सब कुछ है! आप हैं तो जहां है।"

Published: undefined

इस मौके पर राबड़ी आवास में सुबह से ही जश्न शुरू हो चुका है। चुनावी साल में पार्टी इस जन्मदिन को अपने खास अंदाज में मना रही है। कार्यकर्ता भी अलग-अलग अंदाज में पहुंच रहे हैं और अपने नेता को बधाई दे रहे हैं। कोई 78 किलो का लड्डू ला रहा है तो कोई बैंड बाजे के साथ राबड़ी देवी के आवास पहुंचा।

Published: undefined

 इधर, लालू यादव के जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि लालू यादव की लंबी आयु हो, वे स्वस्थ रहें और हमारा मार्गदर्शन करते रहें, यही हम सभी की कामना है। उन्होंने कहा कि इस साल हम लोग अपने नेता को बड़ा तोहफा देंगे, इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। आरजेडी इस मौके पर कई गांवों में बच्चों के लिए किताबों का वितरण, गरीबों के लिए भोजन वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। आरजेडी ने ‘लालू संदेश’ अभियान शुरू किया है, जिसमें उनके पुराने भाषणों और नए बयानों को सोशल मीडिया के जरिए जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined