देश

राजधानी में सुबह 3 बजे तक छलकेगा जाम, दिल्ली सरकार जल्द कर सकती है ऐलान

दिल्ली सरकार राजधानी के बारों को तड़के तीन बजे तक शराब परोसने की अनुमति देने की तैयारी में है। हालांकि, सरकार ने अभी तक इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

दिल्ली सरकार राजधानी के बारों को तड़के तीन बजे तक शराब परोसने की अनुमति देने की तैयारी में है।
हालांकि, सरकार ने अभी तक इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है।

सरकार के एक जानकार सूत्र ने बताया कि आबकारी नीति 2021-22 के तहत जल्द ही आदेश जारी होने की संभावना है। सूत्र ने कहा कि सरकार नए समय के सुरक्षित क्रियान्वयन के लिए दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर बैठक करेगी।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, जिनके पास आबकारी विभाग भी है, उन्होंने गुरुवार को एक आधिकारिक नोट में विभाग से रेस्तरां के बंद समय को बढ़ाने के लिए कहा। साथ ही यह सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए, कि अगर कोई बार या रेस्तरां सुबह 3 बजे तक खुला रहता है तो उसे परेशान नहीं किया जाए।

सिसोदिया ने अपने नोट में आगे कहा, दिल्ली सरकार ने नवंबर 2021 में नई आबकारी नीति को मंजूरी दी, जिसमें गुरुग्राम और नोएडा समेत पूरे एनसीआर में रेस्तरां को सुबह 3 बजे तक की खोलने की अनुमति दी गई है। इसमें दिल्ली पुलिस और अन्य एजेंसियों की मदद ली जाएगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ