देश

लोकसभा चुनाव 2024: असम CPM ने BJP पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया, सीईओ से शिकायत की

शिकायती पत्र में कहा गया, “यह मौजूदा सरकार का नीतिगत मामला है और इसलिए आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का घोर उल्लंघन है। यह सत्ताधारी पार्टी द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने का एक स्पष्ट मामला भी है।”

फोटोः IANS
फोटोः IANS 

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की असम इकाई ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण करने के बहाने राज्य सरकार की योजना के लाभार्थियों का आंकड़ा एकत्र करके आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन किया है।

पार्टी ने आरोप लगाया कि सर्वेक्षण के नाम पर राज्य भर में बीजेपी द्वारा जो फॉर्म वितरित किए जा रहे हैं, उनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की तस्वीरें हैं, और लोगों को योजनाओं में शामिल करने का आश्वासन दिया गया है, जो सरकार का नीतिगत मामला है।

Published: undefined

इस संबंध में बृहस्पतिवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में सीपीएम के प्रदेश सचिव सुप्रकाश तालुकदार ने आग्रह किया है कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सत्ता में मौजूद पार्टी अपने पद का दुरुपयोग न करें। वाम दल ने कहा कि बीजेपी सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के नाम पर विभिन्न संसदीय क्षेत्रों में आवेदन पत्र वितरित कर रही है।

Published: undefined

बीजेपी ने ‘ओरुनोदोई’ योजना का विस्तार करने और राशन कार्ड रखने वाले प्रत्येक परिवार के आवेदकों के नाम अपनी लाभार्थी सूची में शामिल करने का वादा किया है। योजना के तहत, समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार की एक महिला सदस्य के बैंक खाते में मासिक 1,250 रुपये हस्तांतरित किए जाते हैं।

Published: undefined

शिकायती पत्र में कहा गया, “यह मौजूदा सरकार का नीतिगत मामला है और इसलिए आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का घोर उल्लंघन है। यह सत्ताधारी पार्टी द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने का एक स्पष्ट मामला भी है।”

इसमें बताया गया कि चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद किसी वित्तीय परितोषण की घोषणा नहीं की जा सकती।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: ED की I-PAC दफ्तर, हेड के घर छापे पर ममता बोलीं- पार्टी के अंदरूनी दस्तावेज हासिल करने की कोशिश कर रही एजेंसी

  • ,
  • 'TMC की कैंडिडेट लिस्ट और रणनीति चुराने की कोशिश', ममता ने पूछा- राजनीतिक दलों के दस्तावेज एकत्र करना ED का काम है?

  • ,
  • 'जल, जंगल, जमीन पर कब्जा करना ही BJP और उनके साथियों की गुप्त मंशा', अखिलेश की अपील- PDA समुदाय के हर एक वोट को बचाना है

  • ,
  • मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की हो रही कोशिश, BJP निकायों चुनाव में जीती तो ‘मराठी मानुष’ हो जाएंगे शक्तिहीन: राज ठाकरे

  • ,
  • राष्ट्रीय शूटिंग कोच को किया गया सस्पेंड, नाबालिग शूटर से यौन शोषण का आरोप