देश

मध्य प्रदेश: शिव‘राज’ में बीजेपी नेता की दबंगई, ड्यूटी कर रही महिला पुलिस अधिकारी की फाड़ी वर्दी

राज्य की सत्ताधारी बीजेपी के एक नेता पर ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ विवाद होने पर उनके साथ अभद्रता करने और उनकी वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया टीकमगढ़ जिले में एक बीजेपी नेता पर महिला पुलिस अधिकारी से अभद्रता करने और उनकी वर्दी फाड़ने का आरोप लगा है (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में आम महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं तो आम बात हैं, लेकिन अब राज्य में महिला पुलिस अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं। ताजा मामला प्रदेश के टीकमगढ़ जिले का है, जहां बीजेपी के एक स्थानीय नेता ने वाहन चेकिंग कर रही एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ अभद्रता करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपी बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी फरार है। पुलिस के अनुसार, यह घटना लिधौरा थाने की थाना प्रभारी सह सब इंस्पेक्टर द्वारा सोमवार देर शाम वाहनों की चैकिंग के दौरान हुई।

जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र जैन ने घटना की पुष्टी करते हुए बताया, “महिला उपनिरीक्षक वाहनों की चैकिंग कर रही थीं। इसी दौरान मोटर साइकिल से वहां से गुजर रहे स्थानीय बीजेपी नेता ने एक मासूम बच्ची को टक्कर मार दी और भागने लगा। लेकिन महिला पुलिस अधिकारी ने उसे रोक लिया और समझाने का प्रयास किया तो वह शख्स अभद्रता पर उतर आया।”

Published: 03 Jul 2018, 3:20 PM IST

सुरेंद्र जैन ने आगे बताया कि आरोपी बीजेपी नेता ने महिला पुलिस अधिकारी को लातो और घूसों से मारा और उनकी वर्दी फाड़ दी। जैने ने बताया कि आरोपी बीजेपी नेता का नाम मुबेंद्र सिंह बताया जा रहा है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका एक साथी पंकज अभी फरार है।

Published: 03 Jul 2018, 3:20 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 03 Jul 2018, 3:20 PM IST

  • दुनिया की खबरें: धरने पर फिर बैठीं इमरान खान की बहनें और मेक्सिको में विमान दुर्घटनाग्रस्त, कई लोगों की मौत

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: ‘आप महात्मा गांधी का नाम हटा देंगे फिर भी देशभक्त, हम विरोध करें तो देशद्रोही’ : TMC सांसद

  • ,
  • ‘आप महात्मा गांधी का नाम हटा देंगे फिर भी देशभक्त, हम विरोध करें तो देशद्रोही’, TMC सांसद का सरकार पर बड़ा हमला

  • ,
  • अर्थतंत्र की खबरें: बेरोजगारी दर पर आई रिपोर्ट और शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, न्यूनतम स्तर पर पहुंचा रुपया

  • ,
  • अखलाक लिंचिंग केस: योगी सरकार के मुकदमा वापस लेने की अर्जी को राज्यपाल की मंजूरी, सिविल सोसायटी स्तब्ध