मध्य प्रदेश में आम महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं तो आम बात हैं, लेकिन अब राज्य में महिला पुलिस अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं। ताजा मामला प्रदेश के टीकमगढ़ जिले का है, जहां बीजेपी के एक स्थानीय नेता ने वाहन चेकिंग कर रही एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ अभद्रता करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने इस घटना में शामिल आरोपी बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका एक साथी फरार है। पुलिस के अनुसार, यह घटना लिधौरा थाने की थाना प्रभारी सह सब इंस्पेक्टर द्वारा सोमवार देर शाम वाहनों की चैकिंग के दौरान हुई।
जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र जैन ने घटना की पुष्टी करते हुए बताया, “महिला उपनिरीक्षक वाहनों की चैकिंग कर रही थीं। इसी दौरान मोटर साइकिल से वहां से गुजर रहे स्थानीय बीजेपी नेता ने एक मासूम बच्ची को टक्कर मार दी और भागने लगा। लेकिन महिला पुलिस अधिकारी ने उसे रोक लिया और समझाने का प्रयास किया तो वह शख्स अभद्रता पर उतर आया।”
Published: 03 Jul 2018, 3:20 PM IST
सुरेंद्र जैन ने आगे बताया कि आरोपी बीजेपी नेता ने महिला पुलिस अधिकारी को लातो और घूसों से मारा और उनकी वर्दी फाड़ दी। जैने ने बताया कि आरोपी बीजेपी नेता का नाम मुबेंद्र सिंह बताया जा रहा है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका एक साथी पंकज अभी फरार है।
Published: 03 Jul 2018, 3:20 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 03 Jul 2018, 3:20 PM IST